सुप्रीम कोर्ट ने रैपिड रेल के लिए फंड नहीं देने पर दिल्ली सरकार को लगाई, फटकार, कहा-इस हफ्ते नहीं दिया तो..

सुप्रीम कोर्ट ने रैपिड रेल के लिए फंड नहीं देने पर दिल्ली सरकार को लगाई, फटकार, कहा-इस हफ्ते नहीं दिया तो..

प्रेषित समय :14:44:37 PM / Tue, Nov 21st, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने रैपिड रेल प्रोजेक्ट के लिए धन उपलब्ध कराने में दिल्ली सरकार द्वारा हीलाहवाली के लिए दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. अदालत ने दिल्ली सरकार द्वारा अपने हिस्से का फंड नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि अगर दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते में इस परियोजना के लिए अपने हिस्से का पैसा जारी नहीं किया तो दिल्ली सरकार के विज्ञापन फंड को आर आर टीएस परियोजना (रैपिड रेल परियोजना) के लिए दे दिया जाएगा. कोर्ट ने कहा कि आपका 3 साल का विज्ञापन बजट 1100 करोड़ है और इसके लिए पैसे नहीं हैं.

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर तीन सालों का बजट 1100 करोड़ रुपए है और इस साल का बजट 550 करोड़ है, लेकिन सरकार इस जनहित परियोजना के बकाया 415 करोड़ रुपए नहीं दे रही है. इस परियोजना में संबंधित राज्य सरकारों को भी अपनी हिस्सेदारी चुकानी है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि एक हफ्ते में 415 करोड़ रुपए ट्रांसफर करे. कोर्ट ने कहा कि हमारे आदेश को ध्यान में रखें और एक हफ्ते में बकाया चुकाएं. कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 28 नवंबर को करेगा.

क्या है रैपिड रेल प्रोजेक्ट

बता दें कि रैपिड रेल प्रोजेक्ट के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को उत्तर प्रदेश के मेरठ से जोड़ा जा रहा है. इस रूट में एनसीआर का गाजियाबाद शहर भी शामिल है. इसके पहले भी सुप्रीम को कोर्ट दिल्ली सरकार के विज्ञापनों पर खर्च को लेकर आपत्ति जता चुका है. पहले दिल्ली सरकार दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए अपने हिस्से का पैसा देने पर सहमत हुई थी, जिससे इस प्रोजेक्ट की राह में अड़चनें लगभग खत्म हो गईं थीं. यह देश का पहला रैपिड रेल प्रोजेक्ट है जिसकी लागत 30,274 करोड़ रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- 3 साल से क्या कर रहे थे?

सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- आप तो नाम अटका लेते हैं, दो सिख उम्मीदवारों को क्यों नहीं बनाया जज

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय: बेचने का समझौता करने से स्वामित्व हस्तांतरण नहीं होता

OMG: सुप्रीम कोर्ट में अपने ही मर्डर की सुनवाई में पहुंचा 11 साल का लड़का, कहा-नहीं हुई मेरी हत्या

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब के राज्यपाल को झटका, राज्य सरकार के विधानसभा सत्र को वैध ठहराया

दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन पर सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर सही कदम बताया

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ली राहत की सांस, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक..!