सुप्रीम कोर्ट से पंजाब के राज्यपाल को झटका, राज्य सरकार के विधानसभा सत्र को वैध ठहराया

सुप्रीम कोर्ट से पंजाब के राज्यपाल को झटका, राज्य सरकार के विधानसभा सत्र को वैध ठहराया

प्रेषित समय :16:56:31 PM / Fri, Nov 10th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से पंजाब के राज्यपाल को झटका दिया है. कोर्ट ने 19 और 20 जून को पंजाब विधानसभा के सत्र को संवैधानिक रूप से वैध ठहराया है. कोर्ट ने कहा कि अब राज्यपाल इस सत्र को वैध मानते हुए अपने पास लम्बित बिल पर फैसला लें. विधानसभा सत्र की वैधता पर राज्यपाल की ओर से संदेह जताना सही नहीं है. विधानसभा में जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होते हैं, लिहाजा सत्र को राज्यपाल द्वारा गैरकानूनी ठहराना संवैधानिक रूप से सही नहीं है.

दरअसल पंजाब सरकार ने 19 और 20 जून को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था और कुछ बिल पास किए थे. लेकिन राज्यपाल ने उन बिलों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था. कहा कि वो सत्र नियमों के मुताबिक नहीं बुलाया गया और वो अवैध है. इसी का हवाला देकर उन्होंने बिल को पारित कर कानून बनने से रोक दिया था इसके बाद फिर जब पंजाब सरकार ने विधानसभा का सत्र बुलाया तो उसको भी अवैध घोषित कर दिया था. पंजाब सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Delhi Pollution: हल्की बारिश में धुला दिल्ली-NCR का प्रदूषण, बारिश के बाद 100 से नीचे आया AQI

दिल्ली-एनसीआर में भयानक प्रदूषण खत्म करने के लिए अब कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसा: प्राइवेट स्लीपर बस में लगी आग, 2 यात्री जिंदा जले, 12 झुलसे

दिल्ली के स्कूलों में विंटर ब्रेक घोषित, 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूल बंद, यह है कारण

दिल्ली का दम घोंट रहा वायु प्रदूषण: एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित शहर