रायपुर. छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम में बदलाव आया है. बस्तर संभाग के कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर व नारायणपुर जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. रायपुर में बादल छाए रहेंगे. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण मौसम में यह बदलाव हो सकता है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा, जिलों में जिलों में पिछले कुछ वर्षों के औसत तापमान में से अधिकतम तापमान दो डिग्री तक ज्यादा है. इसमें पेंड्रा रोड, अंबिकापुर व दुर्ग में दो डिग्री से ज्यादा है. वहीं जगदलपुर व रायपुर में तापमान औसत से एक डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के धमतरी में IED ब्लास्ट, CRPF की टीम को बनाया निशाना
छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 5.80 फीसदी और मप्र में 11.20 % मतदान, मुरैना में दो गुटों में पथराव
छत्तीसगढ़ : वोटिंग से पहले पुलिस को मिली नोटों से भरी कार, गिनने मंगानी पड़ी मशीन