एमपी में एक और हनीट्रैप, प्रापर्टी कारोबारी को ब्लैकमेल कर 8 साल में 1.76 करोड़ रुपए वसूले

एमपी में एक और हनीट्रैप, प्रापर्टी कारोबारी को ब्लैकमेल कर 8 साल में 1.76 करोड़ रुपए वसूले

प्रेषित समय :17:45:48 PM / Sat, Nov 25th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता. जबलपुर/कटनी. एमपी में एक और हनीटै्रप मामला सामने आया है. अब कटनी के प्रापर्टी कारोबारी सेे हनीटै्रप गैंग ने 8 साल में एक करोड़ 76 लाख रुपए वसूल लिए. इसके अलावा करोड़ों रुपए की प्रापर्टी भी हड़प ली. पुलिस ने मामले में मास्टर माइंड महिला सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार माधव नगर कटनी निवासी सुशील मोटवानी ने एक लिखित शिकायत देते हुए बताया कि कटनी निवासी एक व्यक्ति से उसकी दोस्त थी, जिसके चलते वह व्यक्ति अपनी बेटी के साथ घर आता-जाता था. वर्ष 2010 में युवती की शादी रायपुर छत्तीसगढ़ में हो गई.  इसके बाद सुशील मोटवानी व युवती रायपुर व कटनी में एक दूसरे से मिलते रहे. यहां तक कि दोनों विदेश यात्रा पर भी गए थे. 2015 तक दोनों के बीच नजदीकियां बनी रही, इसके बाद युवती का एक नया दोस्त नीत देवानी निवासी भोपाल बन गया. इसके बाद से युवती ने नीत देवानी के साथ मिलकर सुशील मोटवानी को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया. ब्लैकमेल हो रहे सुशील मोटवानी ने  जनवरी 2023 में थाना में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होने जिक्र करते हुए कहा कि युवती ने रेप के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए दस लाख रुपए नगद, 20 लाख की एफडी, व 20 तोला जेवर वसूले है. पुलिस ने मामले में जब आरोपियों के बैंक की डिटेल निकाली तो पता चला कि वर्ष 2015 से ब्लैकमेलिंग का यह खेल चल रहा है. माधव नगर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि सुशील मोटवानी से अलग-अलग समय पर 1.76 करोड़ र ुपए ट्रांसफर कराए गए है, इसके अलावा करोड़ों रुपए की प्रापर्टी भी हड़पी है. पुलिस ने मामले में युवती के अलावा नीत देवानी, उसकी बड़ी बहन सहित पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी महिला के पति की उमरिया थाना पुलिस रेप के मामले में तलाश कर रही है, उसके खिलाफ इसी साल अप्रैल-मई महीने में रेप का मामला दर्ज हुआ था. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार फरार चल रहा है. उसके पकड़े जाने पर ही लॉकर खुल पाएगा. वहीं कटनी पुलिस ने मामले तीनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, तीनों जमानत पर आ गए, लेकिन आरोपी महिला 11 माह तक पुलिस को चकमा देती रही. 20 नवम्बर को महिला ने अधिवक्ता के जरिए जबलपुर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई. हाईकोर्ट ने आरोपी महिला के खिलाफ दर्ज प्रकरण व बैंक खातों में ट्रांजेक्शन के आधार पर उसकी याचिका खारिज कर दी. इसके बाद आरोपी महिला ने कोर्ट में सरेंडर किया. जिसे पुलिस ने न्यायालय से रिमांड पर ले लिया. खबर यह भी है कि आरोपी महिला ने रायपुर के थाना में मार्च 2023 में सुशील मोटवानी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें कहा गया कि उसकी शादी 22 नवम्बर 2019 को हुई थी. सुशील मोटवानी ने उसके पति से दोसती कर ली, इसके बाद  घर रहने लगा और उसने धोखे से नहाते समय उसके वीडियो बना लिए थे और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा. शिकायत में यह भी कहा कि वर्ष 2015 में सुशील  मोटवानी ने उसके साथ रेप किया था. इधर कटनी पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला ने रेप की एफआईआर खुद पर दर्ज प्रकरण के तीन महीने बाद कराई है. बैंक डिटेल्स से यह बात स्पष्ट है कि रुपयों का ट्रांजेक्शन भी हुआ है. इसके अलावा सोने के जेवर, वाहन व मकान तक ब्लैकमेलिंग की रकम से खरीदने की बात सामने आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शहर के ऊपर सुखोई 30 ने भरी कई उड़ानें, तेज आवाज से गूंज उठा शहर, देखने घरों से बाहर निकले लोग

अब सरकार ने शुरु किया आटा बेचना, भोपाल में शुरुआत, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी जल्द खुलेगे काउंटर

RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर आए, एक शादी समारोह में होगे शामिल, केशव कुटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

MP: जबलपुर, इंदौर, भोपाल में एक डिग्री पारा उतरा, बारिश से पहले हल्की ठंड

Rail News : जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर अब जन औषधि केंद्र भी खोला जायेगा, तैयारियां शुरू