JABALPUR: भान्जे को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई प्रेमिका के पति की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

JABALPUR: भान्जे को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई प्रेमिका के पति की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :16:56:22 PM / Sun, Nov 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बरगी क्षेत्र में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बरेला के ग्राम हिनौतिया भोई में रहने वाले  प्रहलाद पटेल ने भान्जे विकास व उसके दोस्त विष्णु पटेल को 50 हजार रुपए की सुपारी देकर अपनी प्रेमिका संगीता के पति प्रेमसिंह मरावी की हत्या कराई है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को चर्चा में दी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
प्रहलाद पिता डब्बल पटेल उम्र 25 वर्ष निवासी हिनौतिया भोई बरेला
विकाश पिता बबलू पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम थाना पाटन
विष्णु पिता भगवानदास पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम थाना, थाना पाटन,
संगीता पति प्रेमसिंह मरावी उम्र 35 वर्ष निवासी हिनौतिया भोई बरेला                

एएसपी सोनाली दुबे व सीएसपी बरगी सुनील नेमा ने बताया कि बरेला के ग्राम हिनौतिया भोई में रहने वाले प्रहलाद पटेल के गांव की ही महिला संगीता मरावी से अवैध संबंध रहे. जिसके चलते दोनों एक दूसरे से मिलते-जुलते रहे. प्रेमी प्रहलाद ने संगीता के पति प्रेमसिंह मरावी उम्र 40 वर्ष को रास्ते से हटाने की योजना बना ली. जिसके चलते प्रहलाद ने अपने भान्जे विकास पटेल और उसके दोस्त विष्णु पटेल को प्रेमसिंह मरावी की हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी. यहां तक कि 8 हजार रुपए एडवांस भी दे दिए. विकास व विष्णु पटेल ने योजना के चलते 23 नवम्बर की रात 9 बजे के लगभग बरगी के मंगेली-मानेगांव  नहर के किनारे बुलाया. जहां पर प्रेमसिंह मरावी के साथ बैठकर शराब पी, प्रेमसिंह जब शराब के नशे में धुत्त हो गया तो विकास ने राड से हमला कर दिया. हमला होते ही प्रेमसिंह गिरा तो विष्णु ने सिर व चेहरे पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले. इधर प्रेमसिंह के देर रात तक घर न आने से परिजन चितिंत हो गए. उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं लगी. दूसरे दिन 24 नवम्बर को प्रेमसिंह की लाश नहर किनारे खून से लथपथ हालत में मिली.

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी. जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर विकास पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने मामा प्रहलाद पटेल, साथी विष्णु के साथ मिलकर प्रेमसिंह मरावी की हत्या करना स्वीकार लिया. प्रेमसिंह की हत्या कराने में पत्नी संगीता भी शामिल रही, संगीता ने प्रहलाद के साथ मिलकर हत्या कराने की साजिश रची थी. हत्याकांड का खुलासा करने में टीआई मंगलसिंह धुर्वे, एसआई एनआर सिन्हा, कैलाशपुरी डेहरिया, एएसआई आरके मिश्रा, सुरेश तिवारी, प्रधान आरक्षक उदयप्रता, विपुल कुमारसिंह, अभिषेक कौरव, इंद्रकुमार, सुखदेव अहाके की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शहर के ऊपर सुखोई 30 ने भरी कई उड़ानें, तेज आवाज से गूंज उठा शहर, देखने घरों से बाहर निकले लोग

अब सरकार ने शुरु किया आटा बेचना, भोपाल में शुरुआत, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी जल्द खुलेगे काउंटर

RSS प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर आए, एक शादी समारोह में होगे शामिल, केशव कुटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

MP: जबलपुर, इंदौर, भोपाल में एक डिग्री पारा उतरा, बारिश से पहले हल्की ठंड

Rail News : जबलपुर के मदन महल रेलवे स्टेशन पर अब जन औषधि केंद्र भी खोला जायेगा, तैयारियां शुरू

Rail News : नर्मदा एक्सप्रेस, अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन सहित ये ट्रेनें 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक बंद रहेंगी, यह है कारण