जयपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद पर फैसला हो गया. अब मध्य प्रदेश की बारी है, जहां सोमवार को नया सीएम मिल जाएगा. इसके बाद बचा है राजस्थान. ताजा खबर यह है कि राजस्थान की जनता को अपने नए मुख्यमंत्री के लिए बुधवार तक का इंतजार करना होगा. किरोड़ी लाल मीणा ने इसके संकेत दिए हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान के लिए पर्यवेक्षक बनाया है. तीनों पर्यवेक्षक अभी दिल्ली में ही हैं. माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक का दिन और समय तय होते ही ये जयपुर रवाना हो जाएंगे. इस बीच, वसुंधरा राजे पर सभी की नजर हैं, जो लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#राजस्थान में नवनिर्वाचित विधायक- गोपाल शर्मा, अनिल शर्मा का अभिनंदन!
#राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष कौन? महेंद्र मालवीया, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा या कोई और?
MP राजस्थान और छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षकों की घोषणा, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी