पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन के पास आज दोपहर 11.30 बजे के लगभग चीख पुकार मच गई. जब ट्रेन टकराई महिला पटरियों के बीच में जा गिरी, हादसे में महिला की जान तो बच गई लेकिन सिर व पीठ में गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला सुबह से ही स्टेशन में पटरियों के आसपास ही घूम रही थी. दोपहर 11 बजे के लगभग जब महिला पटरी पार कर दूसरी ओर जा रही थी. इस दौरान सामने से आई मालगाड़ी से टकरा गई. मालगाड़ी की टक्कर लगते ही महिला बीच ट्रैक के बीच में गिर गई, जिससे महिला की जान तो बच गई, लेकिन सिर व पीठ में चोट आई. आसपास के लोगों ने देखा तो चीख पुकार मचा दी. शोर सुनकर चालक ने गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद महिला को पटरियों के बीच से निकालकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस को पूछताछ में पता चला कि महिला भेड़ाघाट के शिल्पी नगर की रहने वाली है. पुलिस ने महिला के संबंध में जानकारी एकत्र करना शुरु कर दिया था. पुलिस का कहना है कि महिला कभी अपना नाम नजमा तो कभी नूरी बता रही है.
जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग