जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल में रामगंजमंडी-भोपाल के मध्य नयी ब्रॉडगेज रेल लाइन कार्य के सम्बंध में संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी.
प्रारंभिक स्टेशन से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली निरस्त रेलगाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
4) गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 29.12.2023 से 06.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
5) गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 27.12.2023 से 04.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
6) गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023 से 05.01.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
7) गाड़ी संख्या 11703 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 28.12.2023, 31.12.2023, 02.01.2024 एवं 04.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
8) गाड़ी संख्या 11704 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2023, 01.01.2024, 03.01.2024, एवं 05.01.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
9) गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
10) गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.12.2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग