गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने अपनी ही पत्नी का सिर तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. बीवी का कसूर इतना था कि बस उसने सुबह की चाय बनाने में थोड़ी सी देर कर दी थी. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
चीख-पुकार पड़ोसी पहुंचे तो उन पर भी मारने लगा तलवार
दरअसल, यह शाकिंग क्राइम गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फलजगढ़ का है. जहां मंगलवार सुबह हैवान पति धर्मवीर ने अपनी पत्नी सुंदरी(50) की तलवार से गर्दन काट कर सुबह-सुबह हत्या कर दी. मृतक महिला की चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी महिला को बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपी उनपर भी हमला कने लगा. इसी दौरान पुलिस को कॉल कर बुलाया और आरोपी को किसी तरह पकड़ लिया गया. गनीमत रही की पड़ोसियों को चोट नहीं आई.
मां को बचाने बच्चे दौड़े तो आरोपी ने उनको भी नहीं छोड़ा
बता दें कि आरोपी धर्मवीर पत्नी सुंदरी और 6 बच्चों के साथ रहता था. सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता था. लेकिन अब पूरा परिवार तबाह हो गया. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह आरोपी ने पत्नी से चाय बनाने के लिए बोला, लेकिन सुंदरी को कुछ काम करने की वजह से चाय बनाने में देरी हो गई. इसी बात पर आरोपी विवाद करने लगा और मारपीट पर उतर आया. कुछ देर बाद उसने तलवार निकाली और मारने के लिए दौड़ा, मासूम बच्चे मां की चीख सुनकर बचाने दौड़े तो उनके साथ भी मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने पत्नी की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rajasthan: ट्रक में पीछे से जा घुसी स्कार्पियो, 3 की मौत, दो घायल, खाटू श्याम जी जाते समय हादसा
कोविड के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, देश में 5 मौतें, डबलूएचओ ने जारी की एडवाइजरी
टॉयलेट में मल त्यागते समय ज्यादा जोर लगाने से हो सकती है मौत
नागपुर में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में बड़ा धमाका, कम से कम 9 लोगों की मौत