पुणे. महाराष्ट्र के पुणे के अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है. रविवार देर रात एक पिकअप ट्रक की यात्री रिक्शा से टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. यह घटना डिंगोर-पिंपलगांव की सीमा पर कल्याण हाईवे रोड के पास पेट्रोल पंप के सामने हुई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
ओटूर से कल्याण की ओर से सब्जी लेकर आ रहे पिकअप ट्रक और कल्याण से ओटूर आ रहे एक यात्री रिक्शा के बीच टक्कर हो गई. पिकअप में चालक, उसकी पत्नी, 2 बच्चे और परिवार का एक और शख्स बैठा था. वहीं, रिक्शा में चालक समेत 2 यात्री थे. टक्कर इतनी जोरदार थी की सभी की मौत हो गई.
मरने वालों की पहचान गणेश मस्करे (30 साल), कोमल मस्करे ( 25 साल), हर्षद मस्करे (4 साल), काव्या मस्करे (6 साल), नरेश नामदेव दिवटे (66 साल) और अमोल मुकुंदा ठोखे के रूप में हुई है.अन्य दो लोगों के नाम का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
हादसे के बाद रिक्शा में मौजूद 3 लोगों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ओटूर पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. गांव के स्थानीय लोग ने भी पुलिस की मदद की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#महाराष्ट्र शिवसेना विधायक अयोग्यता मामला! फैसला तो करना ही होगा, 10 जनवरी 2024 को सही!
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ब्लास्ट में शामिल डिप्टी कमांडर भी मारा गया
महाराष्ट्र में शादी समारोह में बासी खाना परोसे जाने से दूल्हा समेत 80 लोग बीमार
NIA ने महाराष्ट्र-कर्नाटक में 40 ठिकानों पर दी दबिश, 13 गिरफ्तार, ISIS साजिश मामला