राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवार्ड, दो अन्य को खेल रत्न सम्मान

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी समेत 26 को अर्जुन अवार्ड, दो अन्य को खेल रत्न सम्मान

प्रेषित समय :20:19:16 PM / Wed, Dec 20th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. वहीं दो खिलाडिय़ों को खेल रत्न सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा. खेल मंत्रालय के मुताबिक 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाडिय़ों को ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. राष्ट्रपति ही सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करेंगी.

खेल मंत्रालय की ओर से की गई घोषणा में मोहम्मद शमी को विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवार्ड देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 25 और खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके साथ ही युवा बैडमिंटन प्लेयर्स चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

खेल मंत्रालय ने जारी की खिलाडिय़ों की लिस्ट

खेल मंत्रालय ने समितियों की सिफारिश के आधार सभी खिलाडिय़ों के प्रदर्शन और खेल में उनके योगदान को देखते हुए खिलाडिय़ों, कोच और खेल संस्थाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया है. खेल मंत्रालय ने पुरस्कार के लिए चयनित सभी खिलाडिय़ों के नाम की लिस्ट भी जारी कर दी है.

 इन खिलाडिय़ों को अर्जुन अवार्ड

इस साल अर्जुन अवॉर्ड पाने वालों में ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी को तीरंदाजी, श्रीशंकर और पारुल चौधरी को एथलेटिक्स में, मोहम्मद हुसामुद्दीन को बॉक्सिंग, आर वैशाली को शतरंज, मोहम्मद शमी को क्रिकेट, अनुष अग्रवाल को घुड़सवारी, दिव्यकृर्ति सिंह को घुड़सवारी ड्रेसेज, दीक्षा डागर को गोल्फ, कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानु को हॉकी, पवन कुमार और रितु नेगी को कबड्डी, सरीन को खो-खो,  पिंकी को लॉन बॉल्स, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर और ईशा सिंह को शूटिंग, हरिंदर पाल सिंह को स्क्वैश, अयहिका मुखर्जी को टेबल टेनिस, सुनील कुमार और अंतिम को रेसलिंग, रोशी बिना देवी को वुशु, शीतल देवी को पैरा आर्चरी, अजय कुमार को ब्लाइंड क्रिकेट, प्राची यादव को पैरा कैनोइंग के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

इंग्लैंड पर भारी पड़ी आंद्रे रसेल खेली विनिंग पारी, वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

इंग्लैंड की टेस्ट टीम घोषित, भारत दौरे में 5 मैच खेलेगी, क्रिस वोक्स को नहीं मिली जगह, दो नए स्पिनर शामिल

अपने करियर के अंत तक आईपीएल में खेलना जारी रखूंगा : ग्लेन मैक्सवेल