बिहार : लैंड पर जॉब घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को ईडी ने फिर भेजा समन, 5 जनवरी को पेश होने के आदेश

बिहार : लैंड पर जॉब घोटाला मामले में तेजस्वी यादव को ईडी ने फिर भेजा समन, 5 जनवरी को पेश होने के आदेश

प्रेषित समय :14:52:29 PM / Sat, Dec 23rd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. रेलवे में नौकरी के लिए जमीन लेने के चर्चित लैंड पर जॉब घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने एक बार फिर समन जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को दफ्तर बुलाया गया है. अगले साल 5 जनवरी को उन्हें कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है. 

इससे पहले उन्हें 22 दिसंबर को बुलाया गया था लेकिन तेजस्वी यादव पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. उनके पिता लालू यादव को भी 27 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेज कर 27 दिसंबर को बुलाया गया है.

तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वे पेश नहीं हुए. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था कि ईडी के समन कुछ नया नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी के निर्देशों के अनुसार काम कर रही है. यादव ने कहा, समन में कुछ भी नया नहीं है. इन सभी एजेंसियों ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग ने मुझे पहले भी कई बार बुलाया है और मैं हर बार विधिवत पेश हुआ हूं लेकिन अब ऐसा लगता है कि यह नियमित बात बन गई है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवा नेता ज़मीन के बदले नौकरी घोटाले में जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : लालू यादव का बड़ा दावा, 2024 में पीएम मोदी को दोबारा सरकार नहीं बनाने देंगे

बिहार में करीब 24 लाख बच्चों के नाम स्कूल से कटे, चंपारण टॉप पर

बिहार में हर्ष फायरिंग ने फिर ली एक जान, बारात में चली गोलियां, सात साल के बच्चे की मौत, तीन घायल

JABALPUR: फे्रंचाइजी के नाम पर व्यापारी के साथ 47 लाख रुपए की ठगी, बिहार-पश्चिम बंगाल के है आरोपी

बिहार के भोजपुर में चौदह मिनट में साढ़े सोलह लाख रुपए की डकैती