जबलपुर. ट्रेनों से लगेज तथा पार्सल के रूप में जो भी वस्तु गंतव्य को भेजी जाए, उसको सही समय पर सही स्थिति में पहुंचने के लिए अब रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं, जिससे कि यात्रियों को रेलवे से माल भेजने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े और किफायती दर पर तीव्र गति से उनकी सामग्री वांछित स्टेशन पर समय पर पहुंच जाए. उक्त कार्य को लेकर जबलपुर रेल मंडल में रेल पार्सल यातायात बढ़ाने के उद्देश्य से वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक कार्यालय में पार्सल लीज होल्डर/ व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई.
इस अवसर पर सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने उपस्थित व्यवसायी को समुचित जानकारी देते हुए रेल पार्सल यातायात बढ़ाने, रेलवे लीज निविदा में भाग लेने, लीज होल्डर/ व्यापारियों को लीज संचालन में आने वाली समस्याओं एवं उनके सुझाव के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उनकी शंकाओं का निराकरण किया एवं इससे होने वाले लाभ एवं भविष्य में इसके विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की.
इस अवसर पर लीज होल्डरों ने यात्री ट्रेनों में लीज एवं लगेज के माल के परिवहन में आने वाली समस्याओं को रेखांकित किया तथा इस कार्य में अपने सुझाव भी प्रस्तुत किया जिस पर श्री रंजन ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों पर रेलवे द्वारा आवश्यक पहल की जाएगी. उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा पार्सल आय बढ़ाने हेतु समय समय पर लीज होल्डरो/ व्यापारियों की बैठक आयोजित की जाती रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें