जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा हैंडीक्राफ्ट आइटम के साथ ही हैंडलूम की सामग्री, कॉस्मेटिक सामग्री, लेडीस और जेंट्स वेयर, जूते मोजे तथा होजरी की सामग्री भी विक्रय हेतु उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया गया है.
इस संबंध में जबलपुर रेल मंडल ने स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर 5 वर्षों के लिए गैर किराया राजस्व (एनएफआर) के तहत ठेका आवंटित किया है जिसके द्वारा उक्त सामग्री का विक्रय स्टेशन पर यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा. इस सामग्री के विक्रय केंद्र का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के द्वारा गत दिवस किया गया. इस अवसर पर सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार नायक सहित रेलवे के अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है की रेल यात्रियों को हमेशा कुछ ऐसी सामग्री की भी सफर में जरूरत होती है जो उनकी यात्रा में आवश्यक होती है जबलपुर स्टेशन पर उक्त सामग्री के लिए रेलवे द्वारा लाइसेंसी की नियुक्ति से यात्रियों को विभिन्न समस्याओं से भी मुक्ति मिलेगी और वह सफर के दौरान आवश्यकता होने पर उक्त स्टोर से जाकर अपनी जरूरत की सामग्री उचित मूल्य पर क्रय कर सकेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्णो देवी दर्शन का मौका
बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल