जबलपुर. रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे बोर्ड स्तर पर भारत मंडपम, प्रगति मैदान नई दिल्ली में 15 दिसंबर को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में लेखा एवं वित्त प्रबंधन की शील्ड पश्चिम मध्य रेल को प्रदान की गई है. रेलवे बोर्ड स्तर की दक्षता शील्ड माननीय रेलमंत्री द्वारा पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक, श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय को प्रदान की गई. इस अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार डॉ. नवल किशोर श्रीवास्तव भी उपस्थित थे.
वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा वर्ष भर किये गये उत्कृष्ट कार्यों के चलते यह शील्ड पश्चिम मध्य रेलवे को हासिल हुई है. इसके अतिरिक्त पश्चिम मध्य रेल के एक अधिकारी एवं एक कर्मचारी को भी व्यक्तिगत रूप से अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है.
लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड- रेल मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन के आधार पर संपूर्ण भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे के साथ-साथ वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेल अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. वर्ष 2022-23 में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर पश्चिम मध्य रेल को लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड घोषित हुई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय को राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में दक्षता शील्ड प्रदान की.
अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार- इसके अतिरिक्त पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (मूवमेंट) के पद पर पदस्थ श्री प्रिंस विक्रम को मुख्यालय द्वारा दिए गए मानकों के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने, जबलपुर मंडल का अब तक का सर्वोत्तम (34.75 एमटी) लदान करने एवं अन्य उत्कृष्ट कार्यों के चलते अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी प्रकार कोटा मंडल में श्री महावीर जी स्टेशन पर कार्यरत के.के.शर्मा, वरिष्ठ प्लेटफार्म पोर्टर को भी अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. श्री शर्मा ने दिनांक 30 मई 2022 को गाड़ी के इंजन से चौथे कोच में धुआँ देखा, उन्होंने हॉट एक्सेल डिटेक्ट कर त्वरित कार्यवाही की. सतर्कता के इस प्रशंसनीय कार्य हेतु इन्हें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ढ्ढ इस तरह पश्चिम मध्य रेलवे के उपर्युक्त दोनों हीरोज को माननीय रेल मंत्री द्वारा इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इन्होंने रेलवे बोर्ड स्तर का पुरस्कार प्राप्त कर पश्चिम मध्य रेल को गौरवान्वित किया. इस कार्यक्रम के समापन के पश्चात महाप्रबंधक महोदया एवं प्रधान वित्त सलाहकार का शील्ड के साथ सोमवार को जबलपुर आगमन होगा. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से पश्चिम मध्य रेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में अत्यंत हर्षोल्लास है. सोमवार को प्रात: जबलपुर आगमन के बाद रेल अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शील्ड के भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे का तोहफा: आईआरसीटीसी दे रहा है वैष्णो देवी दर्शन का मौका
बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, पानी की टंकी ढही, तीन लोगों की मौत, 27 लोग घायल
Train Cancelled: ठंड ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे ने कई ट्रेनों को किया निरस्त कर दिया