Maharashtra: मराठा आरक्षण पर 20 जनवरी से फिर आंदोलन, मुंबई के आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेंगे मनोज जारांगे

Maharashtra: मराठा आरक्षण पर 20 जनवरी से फिर आंदोलन, मुंबई के आजाद मैदान में भूख हड़ताल करेंगे मनोज जारांगे

प्रेषित समय :18:41:00 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

बीड. मराठा आरक्षण का प्रमुख चेहरा मनोज जारांगे ने चेतावनी दी है कि वे 20 जनवरी से मुंबई के आजाद मैदान में आमरण अनशन करेंगे. शनिवार (23 दिसंबर) को मनोज जरांगे बीड में हुई मराठा आरक्षण सभा में बोल रहे थे. मनोज की इस सभा से पहले 200 जेसीबी से उन पर फूल बरसाए गए, जबकि पूरे कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बरसात की गई. मनोज ने अक्टूबर में 9 दिन का अनशन किया था. तब उन्होंने सरकार को आरक्षण लागू करने 2 जनवरी तक का समय दिया था.

मनोज बोले- छगन भुजबल की बात न सुनें

ऐलान करते हुए मनोज ने कहा- हम अपने हक का आरक्षण चाहते हैं, यही हमारी लड़ाई है. हम सरकार से अपील करते हैं कि हम सभी का दर्द एक जैसा है, आरक्षण मिलने तक मराठा पीछे नहीं हटेंगे. सरकार को समझदारी भरा रुख अपनाना चाहिए, मंत्री छगन भुजबल की बात न सुनें, अगर एक बार पूरा समाज परेशान हो जाए तो अपना मामला साफ समझिए. मनोज ने यह भी कहा- मेरे मराठों को परेशान मत करो, तुमने एक बार कोशिश की थी. अब सावधान हो जाओ. हर कोने में मराठा समुदाय आक्रामक हो गया है. अगर आपने छगन भुजबल की बात मानी और मराठों के साथ अन्याय किया तो इसका नतीजा बुरा होाग.

अक्टूबर में आमरण अनशन किया था

2 सितंबर 2023 को मनोज ने अंतरवाली सराटी गांव में पहली बार भूख हड़ताल की थी. तब पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की. गांववालों ने विरोध किया, तो लाठीचार्ज कर दिया. इसी के बाद आंदोलन तेज हो गया था. इसके बाद वे दोबारा आरक्षण की मांग को लेकर 25 अक्टूबर से अनशन पर बैठे थे. जिसे 2 नवंबर को खत्म किया था. 9 दिन तक चले अनशन को खत्म करने से एक दिन पहले मनोज ने पानी पीना भी छोड़ दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र : नागपुर सहकारी बैंक के 150 करोड़ रुपए के घोटाले में राज्य कांग्रेस नेता दोषी करार

यूपी के बाद अब महाराष्ट्र में भी हलाल प्रोडक्टस पर प्रतिबंध की उठी मांग, आंतकवाद के लिए होता है रुपयों का उपयोग..!

महाराष्ट्र- नागपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की गई जान

#महाराष्ट्र शिवसेना विधायक अयोग्यता मामला! फैसला तो करना ही होगा, 10 जनवरी 2024 को सही!

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, ब्लास्ट में शामिल डिप्टी कमांडर भी मारा गया