अलवर. राजस्थान में पुलिस पर दाग लगा है. अलवर जिले के तीन पुलिस वालों ने खाकी को बदनाम करने की कोशिश की है. तीन पुलिस वालों पर 16 साल की लड़की से गैंगरेप करने का आरोप लगा है, वह भी करीब 2 साल से.
आरोप है कि तीनों पुलिसकर्मी कभी सामूहिक रूप से तो कभी अलग-अलग लड़की को मिलने बुलाते थे और उसके बाद उसके बाद रेप करते थे. उसके भाई को आर्म्स एक्ट के केस में फंसाने की धमकी देकर यह सारी करतूत पुलिस वाले करते थे. पीडि़त लड़की ने इस बारे में जब अपनी मां को जानकारी दी तो मां सदमे में आ गई . मां पुलिस थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. अलवर जिले की रैणी थाना पुलिस इस केस की जांच कर रही है.
तीनों पुलिसवालों को किया सस्पेंड
मिली जानकारी के अनुसार तीनों पुलिस कर्मियों को फिलहाल लाइन हाजिर कर दिया गया है. तीनों थानों में तैनात थे . उन्हें पुलिस लाइन में रवाना कर दिया गया है और उनके खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है . आरोपियों में कांस्टेबल अविनाश मीणा और राजू, रैणी थाने में ही कार्यरत थे, जबकि तीसरा आरोपी सिपाही मानसिंह जाट 1 साल से मालाखेड़ा थाने में था.
मासूम ने बताया दो साल तक सहती रही ये दर्द
पीडि़ता की मां ने पुलिस को बताया की बेटी 2 साल से सदमा झेल रही थी. लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए उसने ना तो इस बारे में भाई को जानकारी दी और ना ही परिवार के किसी सदस्य से बातचीत की, लेकिन जब उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जाने लगा तो उसने मां को जानकारी दी और अब मुकदमा दर्ज किया गया है. आज पीडि़त लड़की का मेडिकल कराया जाना है. इस घटना के बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त जांच करने के आदेश दिए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दूध बेचा और किराये के घर में रहे, अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री
राजस्थान : भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया-प्रेमचंद बने डिप्टी सीएम
राजस्थान : नए सीएम का एलान मंगलवार को, सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी
छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान के सीएम का होगा ऐलान, राजनाथ सिंह 12 दिसम्बर को करेगे विधायकों के साथ बैठक