राजस्थान के अलवर में हीटर बना काल पूरा परिवार जिंदा जला, दंपति और मासूम बच्ची की मौत

राजस्थान के अलवर में हीटर बना काल पूरा परिवार जिंदा जला, दंपति और मासूम बच्ची की मौत

प्रेषित समय :15:55:15 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के  खैरथल तिजारा जिले के शेखपुर थाना इलाके के मुंडाना गांव में कमरे में हीटर जलाकर सो रहे दंपति और उनकी दो माह की मासूम बेटी जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना में पिता दीपक यादव और उसकी पुत्री निशिका की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि गंभीर रूप से झुलसी महिला को अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसने आज वहां दम तोड़ दिया. इस हादसे में एक पूरा परिवार जिंदा जल गया और उसके तीनों सदस्यों की मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार मुंडाना गांव निवासी दीपक और जयपुर की संजू यादव ने दो साल पहले ही लव मैरिज की थी. उनके दो माह की एक मासूम बेटी थी निशिका. शुक्रवार रात को यह दंपती अपनी बेटी के साथ कमरे में सो रहे थे. उन्होंने सर्दी से बचने के लिए कमरे में रात को हीटर चला रखा था. सोते समय उसे चालू ही छोड़ दिया. हीटर पलंग के पास ही रखा हुआ था.

रुई में आग तेजी से फैली और तीनों उसकी लपटों में घिर गए

आधी रात को करीब डेढ़ बजे ज्यादा हीटिंग होने के कारण कपड़ों में आग लग गई. उसके बाद यह आग उनकी रजाई तक पहुंच गई. रुई में आग तेजी से फैल गई और तीनों उसकी लपटों में घिर गए. उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आग पूरे कमरे में धधक चुकी थी. कोई कुछ नहीं कर पाया. बाद में ग्रामीणों ने जैसे-तैसे करके तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

दीपक ड्राइवर का काम करता था

वहां दीपक और उसकी बेटी की को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुई संजू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. लेकिन वह भी 80 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी. उसके बाद उसने भी रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना के बाद दीपक और संजू के परिजनों में कोहराम मच गया. दीपक ड्राइवर का काम करता है. घटना के बाद गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है और परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : बिजली विभाग की गाड़ी खाई में गहरी गिरी, 4 की मौत, कई गंभीर

दूध बेचा और किराये के घर में रहे, अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान : भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया-प्रेमचंद बने डिप्टी सीएम

BJP ने लिया राजस्थान में भी चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री, दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम

राजस्थान : नए सीएम का एलान मंगलवार को, सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी