नई दिल्ली. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर केंद्रीय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्रालय के तत्वावधान में यशोभूमि कन्वेंशन हॉल में राष्ट्रीय समारोह का आयोजन किया गया . केंद्रीय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री पीयूष गोयल का वर्चुअली सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.
कैबिनेट मंत्री गोयल एवं राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि उपभोक्ता की जागरूकता महत्वपूर्ण है और विभाग की ओर से उपभोक्ता हित संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं .
कार्यक्रम को विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष अमरेश्वर प्रताप साही, संयुक्त सचिव विनीत माथुर एवं अनुपम मिश्रा ने संबोधित कर उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी .
कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं सीसीआई के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी ने बताया कि व्यावसायिक एवं डिजिटल तकनीकी युग में उपभोक्ता संरक्षण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युग में उपभोक्ता संरक्षण, तकनीकी के उपयोग से उपभोक्ता प्रकरणों का त्वरित निस्तारण उपभोक्ताओं को भ्रमित करने के विभिन्न माध्यम आदि विषयों पर विभिन्न सत्र में आयोजित कार्यक्रम को सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉ अनंत शर्मा सहित विभिन्न विभागीय विशेषज्ञ और तकनीकी जानकारों ने संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्री पीयूष गोयल ने इ जागृति पोर्टल, एनसीडीआरसी हेतु वीसी फैसिलिटी, ड्रोन सर्टिफिकेशन, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन 2.O तथा उपभोक्ता उत्पादों की जांच हेतु नई प्रयोगशालाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया .
इस दौरान सीसीआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों ने मुख्य संरक्षक डॉ अनंत शर्मा के नेतृत्व में कंज्यूमर चार्टर की प्रति केंद्रीय नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह को सौंपी
इस दौरान सीसीआई की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति पांडे, प्रमुख महासचिव देवेंद्र तिवारी, महासचिव वीपी हलचल, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव निरंजन द्विवेदी, निर्देशक कैलाश कुमावत सहित सीसीआई के देशभर के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान द्विवेदी ने उपभोक्ता मामलात मंत्रालय के संयुक्त सचिव अनुपम मिश्रा से मिलकर कर संस्था साहित्य की प्रति भेंट की .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से दिल्ली में लुढ़का पारा, इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी ठंड
अब संसद की सुरक्षा दिल्ली पुलिस की जगह CISF करेगी..!
क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें