MP में CM मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार 25 दिसम्बर को, दोपहर 3.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली में नामों पर लगी मुहर

MP में CM मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार 25 दिसम्बर को, दोपहर 3.30 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, दिल्ली में नामों पर लगी मुहर

प्रेषित समय :19:20:13 PM / Sun, Dec 24th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में डॉ. मोहर यादव सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार 25 दिसम्बर को होगा. सोमवार को 3.30 बजे के लगभग नए मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ लेगे. सीएम श्री यादव ने दो दिन दिल्ली में रहकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को अंतिम रुप दे दिया.

सीएम मोहन यादव सोमवार को सुबह राज्यपाल मंगूभाई पटैल ने मिलने जाएगें, इसके बाद राजभवन में ही शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसकी तैयारियां शुरु कर दी गई है. अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेगें. खबर यह भी है कि सीएम मोहन यादव मंत्रियों के शपथ ग्रहण के पहले सोमवार को ही इंदौर जाएगें, यहां पर वे कनकेश्वरी धाम परिसर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. वे श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे.

गौरतलब है कि सात दिन के अंदर मुख्यमंत्री मोहन यादव का दिल्ली का यह तीसरा दौरा रहा, इसके बाद मंत्रियों की सूची को अंतिम रुप दे पाए है. आज सीएम श्री यादव ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात की है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 16 विधानसभा का पहला सत्र शुरु, नरेन्द्रसिंह तोमर ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए दाखिल किया नामाकंन, विधायकों दिलाई गई शपथ

#MadhyaPradesh क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव से 2024 में फायदा होगा?

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को बनाया नेता प्रतिपक्ष..!

मध्यप्रदेश में अब 'मोहन' राज का आगाज, नए मुख्यमंत्री के साथ 2 डिप्टी सीएम ने ली शपथ

#ChiefMinister मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव! हारने वाला भी बेचैन, जीतने वाला भी बेचैन?