HMS: राजस्थान आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को दिया, हल करने की मांग

HMS: राजस्थान आंगनबाड़ी, आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन ने मांगों का ज्ञापन कलेक्टर को दिया, हल करने की मांग

प्रेषित समय :19:54:07 PM / Tue, Dec 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने के संबंध में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया.

हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा ने बताया कि हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनबाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन को कोटा में कार्यरत आशा सहयोगिनियों को कार्य के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.  समस्याओं का ज्ञापन आज कोटा जिला कलेक्टर को दिया गया.

यह है मांगें

1. आशा सहयोगिनियों को अन्य ऐप्स पर कार्य करने के लिए स्मार्ट मोबाइल या टेबलेट दिया जाये व डाटा रिजार्च के लिये धनराशि बढ़ाई जाए तथा राशि का भुगतान समय पर हो.
2. समस्त आशाओं के कार्य की समय सीमा तय कि जाये व उसका समय पर वेतन दिया जाये.
3. समस्त आशाओं का मानदेय कभी भी समय पर नहीं आता 3 से 4 माह पर आता है जो कि गलत है प्रत्येक माह समय पर आये. वर्तमान में जुलाई, अगस्त व सितम्बर तीन माह का मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है.
4. समस्त आशाओं को उम्र के आधार पर नहीं उनके कार्य अनुभव के आधार पर आगे प्रमोशन दूसरे विभाग में दिया जाये.
5. आशाओं को योग्यता व अनुभव के आधार पर एएनएम में समायोजित किया जाये जिससे उन्हें आगे बढऩे का मौका मिले.
6. आशाओं को अन्य विभाग के कार्य का भार आशाओं पर डालकर उनका शोषण नही किया जाये.
7. आशाओं को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 5 रू. की राशि दी जा रही है जो कि बहुत कम है. कम से कम 50 रू. दिये जाये. रोज का 30 घरों का सर्वे है जो कि बहुत ही कठिन है.
ज्ञापन देने गये प्रतिनिधि मंडल में सुश्री चम्पा वर्मा के साथ राजस्थान आंगनबाड़ी आशासहयोगिनी वर्कर्स यूनियन की पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: रक्षक ही बने भक्षक, नाबालिग लड़की से 3 पुलिस वाले 2 साल तक करते रहे रेप

राजस्थान : बिजली विभाग की गाड़ी खाई में गहरी गिरी, 4 की मौत, कई गंभीर

दूध बेचा और किराये के घर में रहे, अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान : भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया-प्रेमचंद बने डिप्टी सीएम

BJP ने लिया राजस्थान में भी चौंकाने वाला फैसला, भजन लाल शर्मा होंगे नए मुख्यमंत्री, दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम