PM मोदी की अपील, 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएं, 550 साल इंतजार किया, कुछ दिन और करें

PM मोदी की अपील, 22 जनवरी को अयोध्या नहीं आएं, 550 साल इंतजार किया, कुछ दिन और करें

प्रेषित समय :16:35:22 PM / Sat, Dec 30th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक क्षण बहुत भाग्य से हमारे जीवन में आया है. मैं भारत के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रहा हूं, जब 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम विराजमान हों, तब राम ज्योति जलाएं. दीपावली मनाएं.

उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी को सभी का अयोध्या आना संभव नहीं है. यहां का पूरा कार्यक्रम हो जाने के बाद एक बार परिवार के साथ अयोध्या जरूर आएं. प्रभु राम को तकलीफ हो, ऐसा हम भक्त कभी नहीं सह पाएंगे. हमने 550 साल इंतजार किया है, कुछ दिन और करें.

इससे पहले प्रधानमंत्री दलित धनीराम मांझी के घर पहुंचे. यहां उन्होंने चाय पी. बच्चों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली. मोदी ने अयोध्या में 8 किमी लंबा रोड शो भी किया. इसके अलावा पीएम ने अयोध्या धाम स्टेशन, महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. अयोध्या और अन्य स्टेशनों से चलने वाली 2 अमृत भारत और 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. 15 हजार 700 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास भी किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार ने कबाड़ बेचकर कमा लिए 1163 करोड़

मोदी केबिनेट का निर्णय, किसानों-नॉर्थ ईस्ट और बिहार को दिया बड़ा तोहफा, जानिए क्या-क्या घोषणाएं की गईं

#Elections2024 कमाल का ओपिनियन पोल! राहुल गांधी न सीएम रहे, न पीएम रहे, तब भी एक राज्य में पीएम मोदी पर भारी?

मोदी के लिए महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को बजरंगबली बनाने की तैयारी

PM मोदी के वीडियो के जरिए कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, कहा- याद करें लोकसभा में किसने किसकी नकल उतारी थी?