नई दिल्ली. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि किसानों के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए नारियल का एमएसपी लागत और पचास फीसदी देने का फैसला लिया गया है. यह साल 2014 की तुलना में दोगुना हो गया है. रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने दो निर्णय लिए हैं. त्रिपुरा में खोवेई से हिरना तक के सड़क की मंजूरी दी गई है.
बताया गया कि इससे असम और त्रिपुरा के बीच आवागमन आसान होगा. नॉर्थ और साउथ त्रिपुरा के बीच भी दूरी कम होगी. इसका निर्माण ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की तरह काम किया जा रहा है. दूसरा बिहार में दीघा से सोनपुर गंगा नदी पर 6 लेन ब्रिज बनेगा, जिसमें 3 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत आएगी. इस पुल के नीचे से बड़े जहाज निकल सकेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा, 2024 के लिए एमएसपी (कोपरा के लिए) तय कर दिया गया है. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि वर्ष 2024 के लिए मिलिंग कोपरा (नारियल) के लिए एमएसपी 2023 से अधिक होगा. मिलिंग कोपरा का एमएसपी 300 रुपये प्रति क्विंटल और बॉल कोपरा के लिए 250 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिहार में दीघा से सोनपुर जिले के बीच गंगा नदी पर 6 लेन केबल ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया है. इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा और इसे बनाने में
3,064 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बड़ी बात ये है कि इस पुल के नीचे से बड़े पानी के जहाज भी आसानी से आ जा सकेंगे. नॉर्थ ईस्ट को लेकर का गया, खोवाई से हरिना तक सड़क बनाने के काम को मंजूरी दी गई है. इस प्रोजेक्ट में 40,487 करोड़ रुपये खर्च होंगे और 25 महीने में इस काम को पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर असम और त्रिपुरा के बीच में परिवहन और सुगम हो जाएगा. ये उत्तर त्रिपुरा को दक्षिण त्रिपुरा से जोडऩे का प्रयास है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के अस्पताल में आउटसोर्स महिला कर्मियों के यौन शोषण की खबर से मचा हड़कंप, कार्रवाई का आदेश
पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से दिल्ली में लुढ़का पारा, इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी ठंड
क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें