नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती संघ को लेकर जो विवाद चल रहा है उसमें आज उस वक्त नया मोड़ आ गया जब साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ ही पहलवानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जंतर-मंतर पर सैकड़ों पहलवान जुटे और उन्होंने इन तीनों का विरोध किया. प्रदर्शनकारी पहलवानों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं जिनमें साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की तस्वीरें लगी हुईं थी और लिखा थाज्.कर दिया कुश्ती को बर्बाद. पहलवानों का कहना था कि करियर के एक महत्वपूर्ण वर्ष का नुकसान कर दिया गया जिसके दोषी शीर्ष पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश हैं.
बसों में भरकर, जूनियर पहलवान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. लगभग 300 लोग छपरौली, बागपत में आर्य समाज अखाड़े से आए थे, जबकि कई अन्य नरेला में वीरेंद्र कुश्ती अकादमी से आए थे. कई लोग अभी भी बसों में भरे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नाडा की डोप टेस्ट किट पर बजरंग पूनिया ने लगाए गंभीर आरोप
विनेश फोगाट ने खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड वापस किए, कहा- ये पुरस्कार उनके लिए बोझ
WFI: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, भारतीय कुश्ती संघ को किया सस्पेंड