शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में क्या नहीं करना चाहिए

शास्त्रों के अनुसार पूजा अर्चना में क्या नहीं करना चाहिए

प्रेषित समय :21:19:09 PM / Tue, Jan 9th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

*१) श्री गणेश जी को तुलसी न चढ़ाएं.
*२) देवी पर दूर्वा न चढ़ाएं.
*३) शिव लिंग पर केतकी फूल न चढ़ाएं.
*४) श्रीविष्णु को तिलक में अक्षत न चढ़ाएं.
*५) दो शंख एक समान पूजा घर में न रखें.
*६) मंदिर में तीन गणेश जी मूर्ति न रखें.
*७) तुलसी पत्र चबाकर न खाएं.
*८) द्वार पर जूते चप्पल उल्टे न रखें.
*९) दर्शन करके बापस लौटते समय घंटा न बजाएं.
*१०) एक हाथ से आरती नहीं लेना चाहिए.
*११) ब्राह्मण को बिना आसन बिठाना नहीं चाहिए.
*१२) स्त्री द्वारा दंडवत प्रणाम वर्जित है.
*१३) बिना दक्षिणा ज्योतिषी से प्रश्न नहीं पूछना चाहिए.
*१४) घर में पूजा करने अंगूठे से बड़ा शिवलिंग न रखें.
*१५) तुलसी पेड़ में शिवलिंग किसी भी स्थान पर न हो.
*१६) गर्भवती महिला को शिवलिंग स्पर्श नहीं करना है.
*१७) स्त्री द्वारा मंदिर में नारियल नहीं फोडना है.
*१८) रजस्वला स्त्री का मंदिर प्रवेश वर्जित है.
*१९) परिवार में सूतक हो तो पूजा प्रतिमा स्पर्श न करें.
*२०) शिव जी की पूरी परिक्रमा नहीं किया जाता.
*२१) शिव लिंग से बहते जल को लांघना नहीं चाहिए.
*२२) एक हाथ से प्रणाम न करें.
*२३) दूसरे के दीपक में अपना दीपक जलाना नहीं चाहिए.
*२४.१)चरणामृत लेते समय दायें हाथ के नीचे एक नैपकीन रखें ताकि एक बूंद भी नीचे न गिरे*
*२४.२) चरणामृत पीकर हाथों को शिर या शिखा पर न पोछें बल्कि आंखों पर लगायें शिखा पर गायत्री का निवास होता है उसे अपवित्र न करें.
*२५) देवताओं को लोभान या लोभान की अगरबत्ती का धूप न करें
*२६) स्त्री द्वारा हनुमानजी शनिदेव को स्पर्श वर्जित है.
*२७) कंवारी कन्याओं से पैर पडवाना पाप है.
*२८) मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग दें.
*२९) मंदिर में भीड़ होने पर लाईन पर लगे हुए
*भगवन्नामोच्चारण करते रहें एवं अपने क्रम से ही अग्रसर होते रहें.
*३०) शराबी का मंदिर प्रवेश वर्जित है.
*३१) मंदिर में प्रवेश के समय पहले दाहिना पैर और निकास के समय बाया पांव रखना चाहिए.
*३२)घंटी को इतनी जोर से न बजायें कि उससे कर्कश ध्वनि उत्पन्न हो.
*३४)हो सके तो मंदिर जाने के लिए एक जोड़ी वस्त्र अलग ही रखें.
*३५) मंदिर अगर ज्यादा दूर नहीं है तो बिना जूते चप्पल के ही पैदल जाना चाहिए.
*३६) मंदिर में भगवान के दर्शन खुले नेत्रों से करें और मंदिर से खड़े खड़े वापिस नहीं हों,दो मिनट बैठकर भगवान के रूप माधुर्य का दर्शन लाभ लें.
*३७) आरती लेने अथवा दीपक का स्पर्श करने के बाद हस्तप्रक्षालन अवश्य करें.
*३८) एक ही माला से जप करना चाहिए, बार-बार माला ना बदले.
*३९) पूजा में एक ही आसन का प्रयोग करें,दूसरे का आसन ना ल*
*४०) श्री राम चरित्र मानस, गीता जी जैसे शास्त्रों को जमीन पर ना रखें..
*यह कुछ बातें शास्त्र सम्मत है अतः इन्हें अपनाएं.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली के अनुसार जेल किनको हो सकती हैं और बचाब?

#RamMandir क्या कांग्रेस निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अमर्यादित पूजा की साक्षी बनेगी?

अयोध्या जाने मुम्बई से पैदल यात्रा पर निकली शबनम, कहा पूजा करने के लिए हिंदू होना जरुरी नहीं, ये धर्म के ठेकेदार हम मिडिल क्लास लोगों को डराते है