पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की मोहन यादव सरकार में पहली बार लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए आए है. भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगल क्लिक पर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों के 1576ण्61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. नई सरकार में जनवरी माह में ही 1.57 लाख लाड़ली बहने कम हो गई है.
बताया जाता है कि दिसंबर में लाड़ली बहनों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 84 हजार 756 हितग्राही थी. जनवरी में घटकर एक करोड़ 29 लाख 26 हजार 835 हो गई है. जबकि अक्टूबर के महीने में यह संख्या 1 करोड़ 31 लाख 2 हजार 182 हितग्राही थी. योजना में कुल 1 लाख 75 हजार 347 महिलाओं की संख्या घटी हैं. लाड़ली बहनों की संख्या में कमी के तीन कारण सामने आए है पहला मौत, दूसरा स्वेच्छा से छोडऩा व तीसरा 60 वर्ष से अधिक उम्र होना है. योजना में स्पष्ट प्रावधान है कि 60 साल तक की उम्र में ही योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए साठ साल से अधिक उम्र होने पर कट आफ डेट एक जनवरी तय की गई है. इसलिए पिछले 6 माह में जो महिलाएं 60 साल की उम्र पूरी कर चुकी हैंए उनके नाम एक जनवरी 2024 की स्थिति में योजना से बाहर कर दिए गए. जिनके अकाउंट नंबर बदल गए या जिन्होंने योजना का लाभ लेने से मना किया गयाए उनके भी नाम सूची से बाहर हुए हैं. वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों से झूठ बोल कर वोट ले लिए और अब उन्हीं में से 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: भोपाल के परवलिया में संचालित हो रहा था अवैध बालगृह, गायब मिलीं 26 बच्चियां, मचा हड़कम्प
जोधपुर भोपाल पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, कोटा के पास हादसा, बचाव कार्य जारी
टीके विद्यार्थी बने जबलपुर के डीआईजी, आरआरएस परिहार का भोपाल तबादला
एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!