नई दिल्ली. दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी हो गई. इस बार शीर्ष पायदान पर एक नहीं बल्कि 6 देश काबिज हैं. ये देश अपने नागरिकों को 194 स्थानों पर वीजा फ्री एंट्री की ताकत रखते हैं. वहीं, इस लिस्ट में अब भारत का कद भी बढ़ा है. भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है. 2023 में भारत लिस्ट में 83वें स्थान पर था. लिस्ट में भारत के साथ 80वें स्थान पर उज्बेकिस्तान का नाम भी शामिल है. वहीं, लिस्ट में भारत का पड़ोसी पाकिस्तान शीर्ष 100 देशों में भी शामिल नहीं है. जबकि चीन को 62वीं रैंकिंग मिली है और उसके साथ पपुआ न्यू गिनी भी इसी पायदान पर है. 104 देशों की सूची में अंतिम स्थान पर अफगानिस्तान है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की 2024 की रैंकिंग के अनुसार पहले पायदान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन हैं. दूसरे स्थान पर फिनलैंड, दक्षिण कोरिया और स्वीडन हैं. इन तीन देशों के पासपोर्ट धारकों को 193 स्थानों पर वीजा फ्री एंट्री मिलती है. तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड और नीदरलैंड्स हैं. चौथा स्थान पांच देश मिलकर साझा कर रहे हैं. इनमें बेल्जियम, लक्समबर्ग, नॉर्वे, पुर्तगाल और ब्रिटेन का नाम शामिल है. पांचवें स्थान में ग्रीस, माल्टा और स्विट्जरलैंड हैं.
ताकतवर पासपोर्ट्स के लिहाज से 2024 यूरोपीय देशों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. कहा जाता है कि सूची में पहले स्थान के लिए जापान और सिंगापुर के बीच जंग छिड़ी रहती है, लेकिन इस बार कई यूरोपीय देशों ने छलांग लगाने में सफलता हासिल की है. पहले स्थान पर दो एशियाई देशों के साथ चार यूरोपीय देश शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को दी शुभकामनाएं, कहा हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है
अब किराए पर मिलेगी ‘नमो भारत ट्रेन’, फिल्म और डॉक्यूमेंट्री की हो सकेगी शूटिंग
भारतीय नौसेना का ऑपरेशन पूरा, 15 भारतीयों समेत सभी 21 क्रू मेंबर्स सुरक्षित निकाले
टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, दोनों टीमों के सभी मैच अमेरिका में होंगे