मुंबई. अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने जा रही तीन मैच की टी-20 सीरीज के लिए आखिरकार रविवार शाम भारतीय टीम का ऐलान हो ही गया. टी-20 टीम की कप्तानी संभाल चुके हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव दोनों ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हैं, ऐसे में टीम की कमान वनडे कप्तान रोहित शर्मा को ही सौंपी गई है, जो 2022 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से इस फॉर्मेट का अपना पहला मैच खेलेंगे. विराट कोहली की भी लंबे समय बाद वापस हुई है, उनका आखिरी मैच भी रोहित शर्मा के ही साथ था.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का स्क्वाड- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
यह है मैच की तारीखें
मैच तारीख जगह
पहला वनडे 11 जनवरी मोहाली
दूसरा वनडे 14 जनवरी इंदौर
तीसरा वनडे 17 जनवरी बेंगलुरु
सूर्या-हार्दिक की इंजरी ने दी टेंशन
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या दोनों के आईपीएल तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है. सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए आखिरी टी-20 में फील्डिंग के दौरान इंजर्ड हुए थे तो हार्दिक पांड्या 50 ओवर के वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ बॉलिंग करते हुए चोटिल हुए थे. सूर्या की हाल ही में सर्जरी हुई है उम्मीद है कि वह कुछ महीनों में ट्रेनिंग पर लौट आएंगे. हार्दिक फिलहाल एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं. मेडिकल टीम ने उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट ध्यान रखने की सलाह दी है. 2022 टी20 विश्व कप के बाद, हार्दिक को सबसे छोटे प्रारूप में रोहित का उत्तराधिकारी माना जा रहा था.
भारत के खिलाफ अफगानिस्तान का स्क्वॉड- इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब-उर-रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन-उल-हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब और राशिद खान.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में शराब के बाद अब दवा घोटाला, भाजपा ने कहा ये ईमानदारी का नया किरदार है..!
OMG: दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, जूते में कोल्ड ड्रिंक डाल दोनों ने मजे से पी
केंद्र सरकार का निर्णय: पंजाब-दिल्ली के बाद अब गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी की नो एंट्री