रेल न्यूज: एनआई कार्य के चलते कई रेलगाडिय़ां संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होंगी

रेल न्यूज: एनआई कार्य के चलते कई रेलगाडिय़ां संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होंगी

प्रेषित समय :19:57:19 PM / Fri, Jan 12th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य के सम्बंध में निशातपुरा डी केबिन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाडियों को संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है.

आंशिक निरस्त होने वाली रेलगाडिय़ां

1) गाड़ी संख्या 19323  डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या  19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से  16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024,से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
4) गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
5) गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 15.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
6) गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
7) गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
8) गाड़ी संख्या 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल-संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rail News: भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रेलवे क्रेडिट सोसायटी ने जबलपुर केंद्रीय अस्पताल को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात, का. गालव ने कहा- मरीजों को होगी सुविधा

रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती जया वर्मा सिन्हा ने पमरे संरक्षा परफॉर्मेंस की समीक्षा बैठक ली

रेल न्यूज: जबलपुर से बांद्रा तथा कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन की अवधि में रेल प्रशासन द्वारा वृद्धि

WCREU ने रेलवे बोर्ड चेयरपर्सन का किया स्वागत, NPS हटाने, रिक्त पदों को भरे जाने सहित कर्मचारियों की अनेक मांगों का ज्ञापन सौंपा