जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास कार्य हेतु पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर मण्डल के इटारसी-जबलपुर रेलखण्ड के भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. कार्य के दौरान कुछ गाडिय़ों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त, आंशिक निरस्त एवं ठहराव निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
निरस्त की जाने वाली रेलगाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 15.01.2024 से 17.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 से 17.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 से 18.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इण्टरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 से 17.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरजिनेट रेलगाड़ी
1) गाड़ी संख्या 19013/19014 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 से 17.01.2024 तक ट्रेन इटारसी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट/शार्ट ओरिजनेट होगी यानी इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
भिटौनी स्टेशन पर दो जोड़ी रेलगाड़ियों का ठहराव निरस्त
1) गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 से 17.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 से 16.01.2024 तक दोनों दिशाओं में भिटौनी स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा.
2) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2024 से 16.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक 15.01.2024 से 17.01.2024 तक दोनों दिशाओं में भिटौनी स्टेशन पर ठहराव निरस्त रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर टीसी और यात्री में मारपीट, यात्री के एक चांटा मारते ही गिर गया रेलकर्मी