कोटा. राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) द्वारा मंडल यूथ कांफ्रेंस एवं युवा संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें कोटा मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये 1000 से अधिक युवा रेल कर्मचारियों ने भाग लिया.
ओपीएस आज के वक्त की दरकार : का. मुकेश गालव
यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इसके पश्चात कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुये कॉमरेड मुकेश गालव ने उपस्थित युवाओं को 8-11 जनवरी तक पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर किये गये क्रमिक भूख हड़ताल में सक्रिय भागीदारी के लिये आभार व्यक्त किया एवं कहा कि ओपीएस आज के समय युवाओं की सबसे बड़ी मांग है और यूनियन इसके लिये हर संभव संघर्ष करेगी. उन्होंने संगठन में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं युवाओं का आव्हान किया कि वे स्वामी विवेकानन्द के सिद्धान्तों को अपनाते हुये ट्रेड यूनियन आन्दोलन में आगे बढ़ें. इसके पश्चात युवा संवाद के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों से आये युवा रेल कर्मचारियों ने यूनियन के महामंत्री के साथ सीधा संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का निराकरण किया. युवाओं ने मुख्य रूप से एनपीएस के संघर्ष, पदोन्नति के अवसर, कार्यस्थल की समस्यायें, लीडरशिप के गुण, कार्य के घंटे, वेतन विसंगतियां इत्यादि पर खुलकर लीडरशिप से सवाल-जवाब किया. महामंत्री मुकेश गालव द्वारा सभी प्रश्नों का तथ्यात्मक उत्तर देकर युवा कर्मचारियों से सीधा संवाद किया.
यूथ कांफ्रेंस की अध्यक्षता मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड अजय शर्मा ने की एवं संचालन सहायक महामंत्री नरेश मालव ने किया. यूथ कांफ्रेंस को सहायक मंडल सचिव बी.एन.शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष संजय अहिरवार, जोनल उपाध्यक्ष हेमन्त राठौर, मंडल यूथ अध्यक्ष अजय त्रिवेदी, महिला विंग मंडल सचिव ज्योति शर्मा, यूथ विंग की कार्यकारी अध्यक्ष बबीता चौहान, जोनल यूथ कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश मीणा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.
कोटा मंडल की नई कार्यकारिणी गठित
इस अवसर पर कोटा मंडल की नई यूथ कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. जिसमें मनीष मीणा एसएसई ट्रेक मशीन को मंडल यूथ संयोजक, डीआरएम ऑफिस में कार्यरत लिपिक आसिफ अहमद को मंडल यूथ अध्यक्ष, डीआरएम ऑफिस में कार्यरत ओएस आकांक्षा चौहान को मंडल यूथ कार्यकारी अध्यक्ष वर्कशॉप में तकनिशियन आशिष कटारा को मंडल यूथ सचिव, भवानीमंडी के ट्रेकमैन दिलिप नापित को कोषाध्यक्ष, शामगढ़ सिग्नल विभाग में कार्यरत सहायक सिग्नल गुलाब शर्मा को सोशल मिडिया प्रभारी एवं एकाउंट्स में कार्यरत लक्ष्मीकांत कुमावत को मंडल यूथ संगठन सचिव चुना गया. इनके अतिरिक्त मंडल यूथ कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, स्पोर्ट्स सेक्रेट्री एवं सांस्कृतिक सचिव सहित 62 सदस्य कार्यकारिणी का गठन किया गया.
ये पदाधिकारी रहे उपस्थित
आज की यूथ कांफ्रेंस एवं युवा संवाद में मुख्य रूप से अल्पना शुक्ला, ज्ञान दिक्षित, रमेश नायक, राहुल मेवाडा, गोविन्द तांडी, लक्षराज मेघवाल, मंजूलाल मीणा, देवीलाल जाट, प्रेमसिंह, हंसराज गोचर, हरिमोहन गूर्जर, इमरान, सुरेन्द्र मीणा, दीपक राठौर, सुनील झा, आई.डी.दुबे, मस्तराम जाट, देवेन्द्र पाल, रेखा, सीमा, सुनीता, हेमलता, नेहा गुप्ता, संतरा मीणा, उर्मिला, आयशा खान, महिन निशा, राकेश, गीता पेसवानी, मनोज श्रीवास्वत, गौरव कश्यप, ओमप्रकाश राजपूत, पंकज टटवाल, चेतराम मीणा, उमर फारूख, जसप्रीत ठकराल, मुकेश गूर्जर, सहित 1000 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
WCREU- कोटा रेल मंडल कार्यकारिणी में चुने गये नये पदाधिकारी
कामरेड मुकेश गालव डबलूसीआरईयू के पुन: महामंत्री निर्वाचित, कोटा पहुंचने पर भव्य स्वागत
Rail News: एनआई कार्य के चलते व्हाया कोटा चार जोड़ी ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन