WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान

WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान

प्रेषित समय :18:30:54 PM / Sat, Dec 30th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज (शनिवार 30 दिसंबर) कोटा जं. स्थित उमरावमल पुरोहित सभागार में सम्पन्न हुई. जिसमें कोटा भोपाल एवं जबलपुर मंडल के सैंकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में एनपीएस के खिलाफ आर पार के संघर्ष का ऐलान करते हुए यूनियन महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने कहा कि पुरानी पेंशन (ओपीएस) को हर हाल में लेकर रहेंगे, चाहे इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन क्यों न करना पड़े.

सहायक महामंत्री नरेश मालव ने बताया कि बैठक में महामंत्री मुकेश गालव ने विगत दिनों सम्पन्न हुई यूनियन की 21वें वार्षिक अधिवेशन में पारित प्रस्तावों पर क्रियान्वयन हेतु 9 सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत किया, जिस पर जोन की सभी शाखाओं द्वारा रिपोर्टिंग प्रस्तुत कर क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई. आगामी वर्ष में जेएफआरओपीएस द्वारा घोषित 8 से 11 जनवरी पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु हेाने वाली क्रमिक भूख हड़ताल एवं प्रस्तावित रेल हड़ताल में पश्चिम मध्य रेलवे के युवा कर्मचारियों की जोरदार भागीदारी का संकल्प दोहराया गया.

एनपीएस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं, ओपीएस लेकर ही रहेंगे : कामरेड गालव

श्री गालव ने बताया कि युवा अब नई पेंशन स्कीम को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे एवं आर-पार के संघर्ष के लिये तैयार रहें. बैठक में मेम्बरशिप 2024, ट्रेड यूनियन एजुकेशन क्लास, क्रमिक भूख हड़ताल, राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, कैटेगरिकल कांफ्रेंस का आयोजन, डब्ल्यूसीआरईयू-कम्पलेंट मैनेजमेंट सिस्टम तथा संगठनात्मक ढांचे पर आवश्यक चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई गई. बैठक को यूनियन के सहायक महामंत्री रोमेश मिश्रा, नरेश मालव, पी.एआर. मिश्रा, मनीष यादव, मनीष भगत उपाध्यक्ष हेमन्त राठौर, अरविन्द सिंह, एचएमएस की राष्ट्रीय सचिव चम्पा वर्मा, भोपाल मंडल अध्यक्ष टी.के.गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष आर.के.यादव, कोटा मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शर्मा, जोनल यूथ सचिव प्रीतम तिवारी, सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे: रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की दोनों दिशाओं में संचालन अवधि बढ़ाई

Jabalpur: रेलवे द्वारा पार्सल और लगेज की ढुलाई बढ़ाने लीज होल्डरों से चर्चा, समस्याओं के निदान का सीडीसीएम ने दिया भरोसा

जबलपुर में फंसे फ्रांसीसी नागरिक, रेलवे की मदद से गदगद हुए, ट्रेनों में भीड़ से थे परेशान

WCR जीएम ने सतना-पन्ना नई रेललाइन परियोजना के कार्यो व सतना रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

Rail News: जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुलभ होगी सफर की आवश्यक सामग्रियां, शॉप का हुआ उद्घाटन

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें