MP: बुलेरो से कुचलकर एएसआई की हत्या, पेट्रोल पम्प से बिना रुपए दिए भाग रहा था बदमाश, रोकने पर चढ़ा दी गाड़ी

MP: बुलेरो से कुचलकर एएसआई की हत्या, पेट्रोल पम्प से बिना रुपए दिए भाग रहा था बदमाश, रोकने पर चढ़ा दी गाड़ी

प्रेषित समय :19:34:48 PM / Thu, Jan 18th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर/छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा में बुलेरो जीप चालक ने सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नरेश शर्माकी कुचलकर हत्या कर दी. जीप चालक बदमाश पेट्रोल पम्प में रुपए दिए बिना भाग रहा था, जिसे एएसआई ने चेक प्वाइंट लगाकर रोकना चाहा तो कुचल दिया. घटना की खबर मिलते ही एसपी विनायक वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे.

इस संबंध में एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा के माहुलझिर थाना में पदस्थ एएसआई नरेश शर्मा को डायल 100 से खबर मिली कि परासिया के न्यूटन पेट्रोल पम्प से डीजल भरवाने के बाद बिना रुपया दिए बुलेरो जीप का ड्राइवर भाग रहा है. पम्प पर किसी को चोट पहुंचाई है. इसके बाद एएसआई नरेश शर्मा ने बुलेरो को रोकने के लिए थाना के सामने चेक प्वाइंट लगा दिया. जैसे ही बुलेरो आते दिखी तो वे बुलेरो को रोकने के लिए सामने खड़े हो गए. चेक प्वाइंट पर एएसआई को देखकर बुलेरो चालक  स्पीड बढ़ाई और नरेश शर्मा को कुचलते हुए निकल गया. एएसआई को रौंदते देख पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन नरेश शर्मा को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही एएसआई की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस की टीम ने 60 किलोमीटर दूर से पहुंचाया.  

इसके बाद जीप चालक ने टोल तोड़ा, कई लोगों को टक्कर मारी-

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पम्प से भागे जीप चालक बदमाश ने न्यूटन घाट पर कुछ लोगों को टक्कर मारी, टोल तोड़ा, आगे बढ़कर देलाखारी में एक गाय को टक्कर मारने के बाद पुलिस स्टाफ से टकराने से बचा. आगे माहुलझिर आकर एएसआई नरेश शर्मा को कुचल दिया.

एएसआई को शहीद का दर्जा, परिवार को एक करोड़ श्रद्धानिधि देगी प्रदेश सरकार-

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में  दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्?यप्रदेश पुलिस के जांबाज  एएसआई नरेश शर्मा  के दुरूखद निधन पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि श्री शर्मा का निधन पीड़ादायक है. मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा  दिया जाएगा और राज्य सरकार  उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रूपए की राशि प्रदान करेगी. इसके साथ ही स्?वण् श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्?य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी. उल्लेखनीय है कि इस घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा. ऐसे अपराधों में लिप्त व्यक्ति क्षमा के योग्य  नहीं हो सकते. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी : अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर एक और अफसर पर गिरी गाज, सीएम ने दिये यह निर्देश

एमपी के राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..!

एमपी PCC चीफ जीतू पटवारी ने कहा, पूर्व CM शिवराज से बदला ले रहे मुख्यमंत्री मोहन यादव

एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!