रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर अयोध्या से आई, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर लें दर्शन

रामलला की पहली पूर्ण तस्वीर अयोध्या से आई, प्राण प्रतिष्ठा से पहले कर लें दर्शन

प्रेषित समय :19:12:27 PM / Fri, Jan 19th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

अयोध्या. रामलला के चेहरे वाली एक संपूर्ण तस्वीर सामने आई है. इसमें रामलला की पूरी छवि स्पष्ट नजर आ रही है. यह तस्वीर मूर्ति के निर्माण के दौरान की है. हालांकि बृहस्पतिवार को जब रामलला को गर्भगृह में स्थापित किया गया उस वक्त उनकी प्रतिमा पर कपड़े की पट्टी लिपटी हुई थी और उनका चेहरा ढका हुआ था. 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उनके चेहरे की पट्टी हटाई जाएगी.

दरअसल, आज जो तस्वीर सामने आई है वह इस मूर्ति के निर्माण के दौरान की संपूर्ण तस्वीर है. राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित इस मूर्ति को मैसूर (कर्नाटक)के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है. भगवान राम की नई मूर्ति बृहस्पतिवार की दोपहर राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रखी गई. 51 इंच की रामलला की मूर्ति को बुधवार की रात मंदिर में लाया गया था. भगवान राम की मूर्ति को पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गर्भ गृह में रखा गया.

आज सुबह नौ बजे अरणि मंथन से अग्नि प्रकट किया गया. इससे पहले बुधवार को कलश पूजन का आयोजन किया गया. राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार अनुष्ठान 21 जनवरी तक जारी रहेंगे और प्राण प्रतिष्ठा के दिन रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए हर जरूरी अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. 121 आचार्य अनुष्ठान का संचालन कर रहे हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर एक बजे समाप्त होने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीता बन परफॉर्म करेंगी हेमा मालिनी, पहली बार पहुंचीं अयोध्या नगरी

फिर अभेद बनी अयोध्या: 10,000 सीसीटीवी कैमरे, AI से लैस ड्रोन, चप्पे-चप्पे पर स्नाइपर्स

अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा पर रोक की मांग, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

अयोध्या: पीएम मोदी नहीं होंगे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान, इस दंपत्ति का नाम आया सामने

मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा अवकाश, अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा पर भजन मंडलियों की प्रतियोगिता कराएगी सरकार