कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कोटा के डीआरएम शाखा के कर्मचारियों का नववर्ष मिलन, ट्रेड यूनियन एजुकेशन तथा लीडरशिप कार्यक्रम का आयोजन आज शनिवार 20 जनवरी को आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में यूनियन महामंत्री कामरेड मुकेश गालव ने उपस्थित कर्मचारियों को एआईआरएफ, डबलूसीआरईयू की कार्यप्रणाली से अवगत कराया और कहा कि यूनियन हमेशा ही कर्मचारियों के हितों के संरक्षण के लिए जी-जान से जुटी रहती है, इसीलिए वह पश्चिम मध्य रेलवे में नंबर वन यूनियन है.
इस मौके पर पूर्व चीफ लेबर कमिश्नर भारत सरकार श्री जोशी जी, एल ई ओ मृदुल पाल, महामंत्री कॉम मुकेश गालव, जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, सहायक महामंत्री कॉम नरेश मालव, मंडल उपाध्यक्ष कॉम संजय अहिरवार, महिला विंग मंडल सचिव कॉम ज्योति शर्मा, मंडल यूथ संयोजक कॉम मनीष मीणा, मंडल यूथ अध्यक्ष कॉम आसिफ, कार्यकारी अध्यक्ष कॉम आकांक्षा चौहान, डीआरएम शाखा पदाधिकारी कॉम सुषमा राठौड़, राजकुमार ठाकुर, बी पी मीणा, एस के वर्मा, हर्षवर्धन, नारायण गौतम, हरकेश मीणा सहित कई पदाधिकारी और सदस्य सहित एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डीआरएम शाखा अध्यक्ष कॉम राजकुमार सरसिया ने किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में हरियाली: रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल
राम मंदिर उद्घाटन: रेलवे ने बदले अयोध्या आने वाली ट्रेनों के शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट
रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग