शेयर मार्केट में हरियाली: रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल

शेयर मार्केट में हरियाली: रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल

प्रेषित समय :17:22:29 PM / Mon, Jan 15th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. चौतरफा खरीददारी के चलते सोमवार को रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक का उछाल आया, जिससे सेंसेक्स 73,000 के पार और निफ्टी 22,000 के पार पहुंच गया. आईआरएफसी में 17 प्रतिशत, आरवीएनएल में 11 प्रतिशत और इरकॉन में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रेलवे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही.

ये सभी स्टॉक 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. भारी मात्रा में कारोबार के चलते आईआरएफसी 52 सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. टेक्समैको रेल 5 फीसदी, रेलटेल 4 फीसदी, राइट्स 4 फीसदी और ज्यूपिटर वैगन्स 5 फीसदी ऊपर है.

प्रभुदास लीलाधर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास (राजमार्ग, रसद, बंदरगाह, रेलवे, मेट्रो), रक्षा, पीएलआई और वैश्विक स्तर पर बढ़ती आय और कम उम्र की आबादी के साथ घरेलू मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

सोमवार को सेंसेक्स 593 अंक ऊपर 73,162 अंक पर है. विप्रो 7 फीसदी चढ़ा है. अन्य आईटी दिग्गज भी टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक के साथ 2 प्रतिशत से अधिक मजबूत हैं.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा, बाजार में तेजी को अब फंडामेंटल्स से सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आईटी सूचकांक जो 12 जनवरी को 5 प्रतिशत बढ़ा था, वह मजबूत रहेगा क्योंकि एचसीएल टेक और विप्रो के ऊपर जाने की अधिक गुंजाइश है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कारोबारी सज्जन जिंदल पर महिला ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस हुआ दर्ज

शेयर मार्केट: दूसरे दिन भी निचले स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 70 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 229 अंक बढ़कर 71,336 पर बंद हुआ, बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयर्स में उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 71,106 पर बंद, निफ्टी भी 94 अंक चढ़ा

शेयर मार्केट बना रहा नया रिकार्ड: सेंसेक्स ने 71,605 और निफ्टी ने 21,492 का हाई बनाया, आईटी और सरकारी बैंकों के शेयर्स में तेज उछाल