बदख्शां. अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में क्रैश हुआ विमान भारतीय नहीं है. भारतीय नागर विमान मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. दरअसल पहले खबर सामने आई थी कि अफगानिस्तान में एक भारतीय विमान क्रैश हो गया है. ताजा अपडेट के मुताबिक, ये भारतीय विमान नहीं था. डीजीसीए के सीनियर अधिकारी ने बताया कि वो विमान भारतीय नहीं बल्कि मोरक्कन पंजीकृत डीएफ 10 विमान था.
अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने बताया कि बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा है कि एक भारतीय यात्री विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और जि़बक जिलों के साथ लगने वाले तोपखाना के पहाड़ों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जबीहुल्लाह अमीरी ने बताया कि मौके पर जांच टीम भेजी गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान रविवार को सुबह क्रैश हुआ.
हालांकि बाद में डीजीसीए के सीनियर अधिकारी ने बताया कि वो विमान भारतीय नहीं बल्कि मोरक्कन पंजीकृत डीएफ 10 विमान था. भारतीय नागर विमान मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, अफगानिस्तान में अभी जो विमान दुर्घटना हुई है, वह भारतीय विमान नहीं है और न ही वह नॉन शेड्यूल्ड (एनएसओपी)/चार्टर विमान है. ये एक मोरक्कन पंजीकृत छोटा विमान है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-8 साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुआ वायुसेना के विमान का मलबा समुद्र की गहराइयों में मिला
ईंधन खत्म होने पर 200 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरा विमान, चार लोगों की मौत
जापान के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही विमान में लगी भीषण आग, टूटी खिड़की से निकलती दिखीं लपटें
फ्रांस से 300 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंचा रोमानियाई विमान
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या में उतरेंगे 100 विमान
जापान एयरलाइंस की नई A350-1000 विमान से टोक्यो से न्यूयॉर्क के लिए उड़ानें
जापान एयरलाइंस की नई A350-1000 विमान से टोक्यो से न्यूयॉर्क के लिए उड़ानें
प्रशिक्षण के दौरान एफ-15 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, चालक दल के दो सदस्यों की मौत