Rajasthan: तेज रफ्तार जीप पलटी, 5 दोस्तों की मौत, उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराने से हादसा

Rajasthan: तेज रफ्तार जीप पलटी, 5 दोस्तों की मौत, उदयपुर हाईवे पर डिवाइडर से टकराने से हादसा

प्रेषित समय :15:35:30 PM / Mon, Jan 22nd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

उदयपुर. तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर पलटने से 5 दोस्तों की मौत हो गई. सभी बाजार से घर लौट रहे थे और पांचों नशे में थे. हादसा उदयपुर के बेकरिया इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे-27 पर उखलिया सुरंग के पास रविवार रात 8 बजे हुआ.

थानाधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत ने बताया कि हादसे में घाटा नाड़ी निवासी पूना (20), मनोज (22), आक्यावड़ निवासी नाथू (23), देवला निवासी भीमा (25) और अन्य दोस्त की मौत हुई है. शाम को पांचों दोस्त गोगुंदा से अपने गांव देवला की ओर आ रहे थे. सभी नशे में थे और जीप तेज रफ्तार में थी. जीप जैसे ही उखलिया सुरंग से बाहर निकली. तभी ड्राइवर गाड़ी पर संतुलन खो बैठा. जिसके चलते जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर तीन से चार बार पलटी खाकर बीच रोड पर ही पलट गई.

पांचों युवक जीप में बुरी तरह से फंस गए. युवकों के सिर और हाथ-पैर बुरी तरह से कुचल गए. पुलिस ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला. तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो घायलों ने हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा.

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे में मरने वाले सभी युवक देवला क्षेत्र के रहने वाले हैं. सूचना के बाद रात एक बजे कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी भुवन भूषण यादव घटना स्थल पहुंचे थे. थानाधिकारी ने कहा- नाथू अपने परिवार में इकलौता था. उसके कोई भाई-बहन नहीं है. नाथू के पिता खेता गरासिया ने कहा कि हमारे परिवार का चिराग ही बुझ गया. भगवान ने हमारा सहारा ही छीन लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#राजस्थान ब्राह्मण महासभा की बैठक, 21 जनवरी को

#Election2024 ढपोरशंख की कहानी जो राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी अक्सर सुनाते थे!

राजस्थान में दो गाडिय़ों में सीधी टक्कर, 6 की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला गया

#Banswara मध्यप्रदेश सड़क दुर्घटना में राजस्थान के समाजसेवी गोपेश उपाध्याय का निधन, विभिन्न संगठनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए