नई दिल्ली/शिमला/चंडीगढ़. भ्रष्ट्राचार से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में कई जिलों मे रेड डाली है. जांच एंजेसी ने पंजाब, हरियाणा के डेढ़ दर्जन और हिमाचल के जिला सोलन में रेड डाली है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़ा भ्रष्ट्राचार का यह मामला है, जिसमें ईडी कार्रवाई कर रही है. जानकारी के अनुसार श्वष्ठ डेढ़ दर्जन लोकेशन पर सर्च कर रही है. इसमें हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकुला, मोहाली सहित अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सूत्रों के अनुसार करोड़ों रुपये के गलत तरीके से फर्जी रिफंड लेने का ये मामला है. साल 2015 से 2019 के बीच फर्जीवाड़ा किया गया था. हरियाणा के कई रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी और अधिकारी मामले में रडार पर हैं. उधर, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग से जुड़े भ्रष्ट्राचार मामले के तार हिमाचल से भी जुड़े हैं.
जानकारी के अनुसार हिमाचल के सोलन और बद्दी लोकेशन में भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. कई सरकारी अधिकारियों और कुछ सेवानिवृत अधिकारियों समेत प्राइवेट आरोपियों के लोकेशन पर ईडी की कार्रवाई जारी है. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, कई रियल एस्टेट कारोबारी अब जांच एजेंसी ईडी के रडार पर आ गए है. इनमें सुनिल कुमार गर्ग, मनोज पाल सिंगला, कंपनी सर्टेन फ्यूजर सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड, फेबुलस फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड, यूनिसिटी कंस्ट्रक्शन्स, और कुछ अन्य अज्ञात सरकारी और प्राइवेट आरोपी शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के राज्यमंत्री की आईडी हैक, फेसबुक पेज पर की अश्लील टिप्पणी..!
छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के मनसूबे को झटका, सीआरपीएफ के जवानों ने 15 किलो आईईडी बरामद किया
पश्चिम बंगाल में जांच अधिकारियों पर हमले के बाद ईडी निदेशक पहुंचे कोलकाता
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, कई करीबियों के यहां पड़ी रेड
झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के 6 समन पर कहा- मैं विदेश भागने वाला नहीं, देश कानून से चलता है
अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन का दिया जवाब; बोले- मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं