पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के ग्राम बंधी स्लीमनाबाद जिला कटनी में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज आदतन अपराधी बल्लन तिवारी के घर पर दबिश दे दी. ईडी की टीम के साथ जबलपुर, इंदौर व भोपाल के अधिकारी भी साथ रहे. बल्लन तिवारी के घर ईडी की दबिश के बाद कटनी से लेकर जबलपुर तक हड़कम्प मचा रहा.
सूत्रों के अनुसार ग्राम बंधी स्लीमनाबाद जिला कटनी के आदतन अपराधी बल्लन तिवारी के खिलाफ शराब ठेके में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद ईडी की टीम ने जांच शुरु की. जांच के बाद आज ईडी की टीम ने बल्लन तिवारी के स्लीमनाबाद स्थित आवास पर दबिश दी है. ईडी द्वारा दी दबिश को लेकर अधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है, यहां तक कि गेट के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो किसी को भी अंदर जाने नहीं दे रहा है, वहीं किसी को भी बाहर भी जाने नहीं दिया गया है. जांच कार्यवाही के दौरान ईडी के साथ जबलपुर, इंदौर व भोपाल से अधिकारियों की टीम पहुंची है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!
एमपी में थानों का नए सिरे से होगा सीमाकंन, सभी जिलों के कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट
मौसम एलर्ट: अगले 72 घंटे एमपी-यूपी, बिहार समेत इन 7 राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर चलेगी
एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या