रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग

रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग

प्रेषित समय :16:15:15 PM / Tue, Jan 23rd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. हर लोग भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं, उनकी आस्था को देखते हुए पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने जबलपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. एक ट्रेन जबलपुर से कटनी-सतना-प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी, जबकि दूसरी ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल, बीना होकर चलेगी. इन गाडिय़ों में 22 कोच होंगे, जिनमें से 20 स्लीपर व दो एसएलआर रहेंगे.

यह है व्हाया इटारसी-भोपाल ट्रेन की टाइमिंग (3-3 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 02135 जबलपुर-अयोध्या आस्था सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आगामी 30 जनवरी, 13 फरवरी और 27 फरवरी को चलेगी, जबकि वापसी में अयोध्या से 1 फरवरी, 15 फररी व 29 फरवरी 2024 को छूटेगी. जबलपुर से यह गाड़ी अपरान्ह 15.30 बजे छूटेगी, जो श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम, भोपाल, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज होते हुए अगले दिन दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी, वापसी में अयोध्या से रात 21.20 बजे चलकर इसी मार्ग से होते हुए अगले दिन शाम 19.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

जबलपुर-कटनी-सतना ट्रेन (1-1 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-अयोध्या ट्रेन आगामी 16 फरवरी को जबलपुर से चलेगी. यह ट्रेन देर रात जबलपुर से रात्रि 23.00 बजे छूटेगी, जो कटनी देर रात 00.10 बजे, सतना रात्रि 1.35 बजे, मानिकपुर तड़के 3.30 बजे, प्रयागराज जंक्शन सुबह 5.15 बजे और सुल्तानपुर होते हुए सुबह 10.30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी. वापसी में 18 फरवरी की रात्रि 21.30 बजे छूटेगी, जो रात्रि 1.50 बजे प्रयागराज जंक्शन, 4.15 बजे मानिकपुर, 5.15 बजे सतना, 6.40 बजे कटनी होते हुए सुबह 8.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तर रेलवे: घने कोहरे के चलते एक घंटे से 6.30 घंटे तक की देरी से चल रहीं ट्रेनें

शेयर मार्केट में हरियाली: रेलवे के शेयरों में 17 फीसदी तक उछाल

राम मंदिर उद्घाटन: रेलवे ने बदले अयोध्या आने वाली ट्रेनों के शेड्यूल, यहां देखें लिस्ट

रेलवे स्टेशन में भाई ने भरी बहन की मांग, छत्तीसगढ़ से भागकर आई, परिवार बोला-लड़की नाबालिग

रेलवे क्रेडिट सोसायटी ने जबलपुर केंद्रीय अस्पताल को दी सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस की सौगात, का. गालव ने कहा- मरीजों को होगी सुविधा