जानें सही तरीका वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान बताया गया है वास्तुशास्त्र में कपूर को लाभकारी माना गया है इसके कुछ विशेष उपाय का घर का वास्तुदोष दूर करने में मदद करते हैं जिससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों ओर सकारात्मकता का संचार होने लगता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए कपूर के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं.
*कपूर से करें वास्तुदोष दूर— अगर आपके घर में कोई वास्तुदोष है जिसके कारण आर्थिक परेशानी, गृहक्लेश या धन हानि का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप कपूर के उपायों को आजमा सकते हैं. वास्तुदोष दूर करने के लिए कपूर के चार से पांच टुकड़े लेकर इसे घी में डुबोकर मिट्टी के दीपक में जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है
*इसके अलावा आप घर के हर कोने में कपूर की छोटी छोटी टिक्की रख सकते हैं और उन्हें तब तक रखे रहने दें जब तक वह खुद से खत्म नहीं हो जाती हैं. अगर आपके घर में कपूर की टिक्की खत्म होने लगे तो समझ लें कि घर का वास्तुदोष दूर हो रहा है.
Astro nirmal
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता