कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर

कपूर से कैसे करें घर का वास्तुदोष दूर

प्रेषित समय :20:16:23 PM / Thu, Jan 25th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

जानें सही तरीका वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर समस्या का समाधान बताया गया है वास्तुशास्त्र में कपूर को लाभकारी माना गया है इसके कुछ विशेष उपाय का घर का वास्तुदोष दूर करने में मदद करते हैं जिससे घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है और चारों ओर सकारात्मकता का संचार होने लगता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा घर के वास्तुदोष को दूर करने के लिए कपूर के आसान उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं.

*कपूर से करें वास्तुदोष दूर— अगर आपके घर में कोई वास्तुदोष है जिसके कारण आर्थिक परेशानी, गृहक्लेश या धन हानि का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप कपूर के उपायों को आजमा सकते हैं. वास्तुदोष दूर करने के लिए कपूर के चार से पांच टुकड़े लेकर इसे घी में डुबोकर मिट्टी के दीपक में जलाएं. माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है

*इसके अलावा आप घर के हर कोने में कपूर की छोटी छोटी टिक्की रख सकते हैं और उन्हें तब तक रखे रहने दें जब तक वह खुद से खत्म नहीं हो जाती हैं. अगर आपके घर में कपूर की टिक्की खत्म होने लगे तो समझ लें कि घर का वास्तुदोष दूर हो रहा है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु के अनुसार घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता

वास्तु के अनुसार घरों में पूजा का कमरा कौन सा होना चाहिए