*_घर की उत्तर दिशा में तोते की तस्वीर लगाना शुभ होता है. इससे पढ़ाई करने वाले बच्चों का ध्यान केंद्रित होता है. पानी की टंकी मकान की छत पर पश्चिम दिशा की ओर लगाना चाहिए. वास्तु के नियमानुसार इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है._*
*_वास्तु के अनुसार घर के मुखिया को भगवान शिव और चंद्र देव के मंत्रों का हर रोज जप करना चाहिए. इससे घर में सुख और शांति का वास रहता है. नियमित शिवजी के मंत्रों का जप करने से घर में बरकत आती है._*
*_वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का दक्षिण-पश्चिम भाग अगर ऊंचा हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे घर में हमेशा खुशहाली रहती है और घर के सदस्य बहुत तरक्की करते हैं. मकान के दक्षिण पश्चिम भाग में चट्टान हो तो यह भी बहुत लाभदायी होता है._*
*_घर में पूर्व दिशा की तरफ सूर्य यंत्र की स्थापना करें. पूर्वमुखी घर में मुख्य द्वारा के बाहर ऊपर की ओर सूर्य का चित्र या प्रतिमा लगाएं. माना जाता है कि इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इससे नौकरी और कारोबार में खूब तरक्की होती है._*
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में शराब के बाद अब दवा घोटाला, भाजपा ने कहा ये ईमानदारी का नया किरदार है..!
OMG: दिल्ली मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, जूते में कोल्ड ड्रिंक डाल दोनों ने मजे से पी
केंद्र सरकार का निर्णय: पंजाब-दिल्ली के बाद अब गणतंत्र दिवस परेड में इस राज्य की झांकी की नो एंट्री