पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हबीब नजर ने 103 साल की उम्र में फिरोज जहां उम्र 49 वर्ष के साथ तीसरी शादी की है. हबीब नजर जब अपनी 49 वर्षीय बेगम फिरोज जहां को आटो में लेकर निकले तो लोगों ने मुबारकबाद देते हुए खुशी का इजहार किया. ऐसा माना जा रहा है कि वे मध्यप्रदेश के सबसे उम्रदराज दूल्हा है.
खबर है कि भोपाल के इतवारा क्षेत्र में रहने वाले हबीब नजर को लोग मंझले भाई के नाम से जानते है. हबीब नजर का पहला निकाह 50 वर्ष पहले नासिक में हुआ था. पत्नी के इंतकाल के बाद उनका दूसरा निकाह लखनऊ में हुआ, दूसरी पत्नी का इंतकाल भी करीब डेढ़ साल पहले हो गया. इसके बाद वे अकेल ही जीवन व्यतीत कर रहे थे. खुद को अकेला महसूस कर रहे हबीब नजर ने तीसरा निकाह करने का फैसला किया. इस बीच उन्हे जानकारी लगी कि फिरोज जहां भी अकेली है तो हमने निकाह कर साथ जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया. 103 वर्ष के हबीब नजर से निकाह को लेकर फिरोज जहां का कहना है कि मैने अपनी मर्जी से शादी की है, हालांकि पहले निकाह से मना कर दिया था फिर पता चला कि वे बुजुर्ग है तो उनकी खिदमत के लिए कोई नही है तो फिर निकाह करने का फैसला लिया. इस निकाह से खुश हूं. बेगम फिरोज जहां का कहना है कि इस उम्र में भी हबीब पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है. अब उनको सिर्फ कमजोरी रहती है. वह भी इसलिए कि उन्हें खाने.पीने में परेशानी होती है.
एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप
एमपी: उज्जैन में बीजेपी नेता और पत्नी की हत्या, घर में मृत मिले, हड़कंप