पलपल संवाददाता, जबलपुर/ तेंदूखेड़ा. एमपी के जबलपुर से सागर रोड पर तेंदूखेड़ा के पास देर रात तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर आज पूर्वान्ह 11 बजे इस रोड से गुजरी बस के चालक ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे दोनों युवकों को निकाला.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार क्रमांक एमपी 20 जेडबी 9628 से रहली निवासी वरुण पिता अनिल सोनी अपने एक साथी के साथ जबलपुर-सागर रोड से निकला. जब वह ग्राम बम्होरी तेंदूखेड़ा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर पलट गई. हादसे में कार के सामने के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार दोनों युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर मौत हो गई. देर रात हुए हादसे की खबर आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग पुलिस को लगी, जब इस रोड से गुजरी बस के चालक ने देखा. दुर्घटना की खबर मिलते ही तेंदूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिन्होने राह चलते लोगों की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने दोनों युवकों को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए. पुलिस ने पीएम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां
जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!