जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां

जबलपुर: रेल मंडल में जगह जगह शान से फहराया गया राष्ट्र ध्वज, डीआरएम ने बताई उपलब्धियां

प्रेषित समय :18:41:31 PM / Sat, Jan 27th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. आजादी के अमृत महोत्सव मे 75वें गणतंत्र दिवस पर जबलपुर रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. मंडल का मुख्य कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें डी आर एम  श्री विवेक शील नें राष्ट्र ध्वज को फहराकर राष्ट्र गान के साथ ध्वज को सलामी दी. तत्पश्चात उन्होंने जबलपुर मंडल द्वारा वर्ष 2023-24 मे रेलवे के प्रदर्शन एवं उपलब्धियों की जानकारी दी.

इस अवसर पर डीआरएम श्री शील ने  कहा कि जबलपुर मण्डल के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एकजुट होकर टीम भावना से काम करते हुए अपने-अपने स्तर पर  राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण, संरक्षा, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर अनुरक्षण एवं ट्रेन परिचालन आदि से जुड़े सभी कामों को सफल अंजाम दिया है. यह उनकी एकजुटता, समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है.

इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी, सेंट जॉन  एम्बुलेंस ब्रिगेड की टीम द्वारा मार्च पास्ट तथा  कलाकारो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए  गए.

इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन जबलपुर मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती गुरमीत कौर, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री प्रदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा, श्री जे पी सिंह, श्री मधुर वर्मा, डॉ. गुप्ता मनीष पटेल, एस.पी सिंह, कमांडेंट अरुण त्रिपाठी, एसीएम श्री अखिलेश नायक, श्री गुन्नार सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

इसके पूर्व जबलपुर रेलवे स्टेशन पर  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन द्वारा  ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर वाणिज्य अधिकारी सर्व श्री नीतेश कुमार सोने, अखिलेश कुमार नायक, गुन्नार सिंह स्टेशन डायरेक्टर रामजी यादव आदि उपस्थित थे.

रेलवे के  हाई स्कूल में  ध्वजारोहण

पश्चिम मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन जबलपुर मंडल द्वारा संचालित डब्ल्यू एस ई सी हाई स्कूल में 75वा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि डी आर एम श्री विवेक शील जी  द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान श्रीमती गुरमीत कौर जी (अध्यक्षा डब्ल्यू सी आर डब्ल्यू डब्ल्यू ओ जबलपुर संभाग) ए डी आर एम श्री आनंद कुमार (डब्ल्यू सी आर जबलपुर संभाग) ए डी आर एम श्री प्रदीप कुमार (डब्ल्यू सी आर जबलपुर संभाग) उपाध्यक्ष डॉ. आभारानी आनंद व श्रीमती पूनम अग्रवाल, संभाग के सभी अधिकारीगण, साथ ही समिति की सेक्रेटरी श्रीमती ललीता दिवाकर जी, ट्रेजरर श्रीमती रचना गुप्ता जी, शाला इंचार्ज श्रीमती दर्शिता जी, व समिति की सभी गणमान्य सदस्याएं उपस्थित रहीं.

इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण व बैंड धुन की सुंदर प्रस्तुति की गई. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री  शील द्वारा   शाला पत्रिका गुंजन  का विमोचन भी किया गया. इसी तरह मंडल के स्काउट एवं गाइड डेन कार्यालय में भी डीसीएम श्री नितेश कुमार सोने एवं सहायक कार्मिक अधिकारी श्री शची पति नंदन द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इसी तरह जबलपुर रेल मंडल के विभिन्न कार्यालय एवं डिपो में भी रेलवे अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई. मंडल के सिहोरा,कटनी, सतना, मैहर, रीवा,नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा एवं पिपरिया आदि स्टेशनों पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर: आक्रोशित सफाई कर्मियों ने रांझी थाना का किया घेराव, मारपीट से भड़का है गुस्सा..!

रामलला दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जबलपुर से रेलवे चलाने जा रहा दो ट्रेन, यह है टाइमिंग

मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!

जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन, सुबह से चल रही शीतलहर, तापमान 8 डिग्री..!