पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रांझी क्षेत्र में महिला सफाई कर्मी के साथ की गई मारपीट का मामला एक बार फिर गरमा गया. दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही न होने आक्रोशित कर्मचारियों ने रांझी थाना का घेराव कर दिया. सफाई कर्मचारियों का कहना था कि आश्वास के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की है.
मारपीट की घटना के बाद आज सफाई कर्मियों ने काम बंद हड़ताल कर दी, उनका कहना था कि जब तक महिला के साथ मारपीट करने वाले के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाएगी, उस वक्त तक सफाई व्यवस्था ठप रहेगी. सफाई कर्मियों ने आरोप था कि बड़ा पत्थर क्षेत्र में सफाई कर्मी नेहा जब झाड़ू लगा रही थी, इस दौरान साई ट्रेडर्स के मालिक साई ने नेहा के साथ गाली गलौज कर मारपीट की है. घटना की जानकारी लगते ही सभी सफाई कर्मचारी थाने पहुंचे और मारपीट करने वाले के खिलाफ शिकायत की. जानकारी लगते ही निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने आश्वासन दिया था कि कार्यवाही की जाएगी, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की है. जिसके चलते आज रांझी जोन के सभी वार्डों के कर्मचारी थाने पहुंच गए और घेराव कर कार्यवाही की मांग करने लगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दतिया सबसे ज्यादा ठंडा तापमान 2.8, जबलपुर में 6.8 डिग्री..!
जबलपुर में दिन में भी रात जैसी ठिठुरन, सुबह से चल रही शीतलहर, तापमान 8 डिग्री..!
एमपी में शीतलहर: जबलपुर, दमोह, खजुराहो, ग्वालियर सबसे ज्यादा ठंडे, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम..!
जबलपुर: दिव्यांगजनों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, राम भजनों की दी संगीतमय प्रस्तुति, देखे वीडियो