बस्तर. बस्तर के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को पुलिस कैंप पर नक्सली हमले में 3 जवान शहीद हो गए है. 14 जवान घायल हैं. घायलों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया. यहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा है. बता दें कि टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे.
मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी. दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए. मुठभेड़ में 1 जवान को गोली लगी है, जबकि 3 जवानों को मामूली चोट आई है. घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : बागेश्वर बाबा के कथा में फर्जी IAS बनकर पहुंचा युवक, सेवादार बनकर की सेवा, फिर यह हुआ
छत्तीसगढ़: अमोनिया गैस रिसाव से चपेट में आए चार कर्मचारी, तीन की हालत गंभीर, आईसीयू में भर्ती
छत्तीसगढ़ के 11 सरकारी विश्वविद्यालय डिफाल्टर, UGC ने जारी की सूची, देशभर में है 432..!