नई दिल्ली. अरब सागर में भारतीय नौसेना लगातार समुद्री लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एक ऐसी ही कार्रवाई में इंडियन नेवी ने ईरानी झंडे वाले जहाज को सोमालिया के समुद्री लुटेरों से मुक्त कराया है. हथियारबंद डाकुओं ने जहाज पर कब्जा कर लिया था. नौसेना ने जहाज को मुक्त कराने के साथ ही उसपर मौजूद चालक दल के 19 सदस्यों को बचाया. चालक दल के सभी सदस्य पाकिस्तानी हैं.
इंडियन नेवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस ऑपरेशन की जानकारी दी. युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. आईएनएस सुमित्रा ने कुछ समय पहले ही एक दूसरे ईरानी जहाज (मछली पकडऩे वाला) को समुद्री डाकुओं से मुक्त कराया था और उसके चालक दल की जान बचाई थी.
युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने अल नईम जहाज को कराया मुक्त
नेवी के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि अल नईम नाम के जहाज (मछली पकडऩे वाला) से मदद की गुहार लगाई गई थी. उस समय अगवा किए गए जहाज के पास युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा की मौजूदगी थी. उसे जहाज को लुटेरों से मुक्त कराने के लिए भेजा गया. इंडियन नेवी की ओर से अगवा किए गए जहाज की तस्वीरें भी शेयर की गईं हैं. इसमें हथियारबंद लुटेरों को जहाज पर कब्जा किए देखा जा सकता है. दूसरी तस्वीर में जहाज के ऊपर नौसेना का हेलीकॉप्टर दिख रहा है. तीसरी तस्वीर में नौसेना के कमांडो के आगे डाकुओं को आत्मसमर्पण किए देखा जा सकता है.
जहाज पर 11 सोमालियाई डाकू थे. यह जहाज कोच्चि से लगभग 850 समुद्री मील पश्चिम में दक्षिणी अरब सागर में था. इससे पहले सोमवार को आईएनएस सुमित्रा ने एमवी इमान जहाज को बचाया था. मछली पकडऩे वाले इस जहाज का सोमालियाई समुद्री लुटेरों ने अपहरण कर लिया था. इसके 17 सदस्यीय चालक दल को बंधक बना लिया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अरब सागर में पहुंचे भारत के 10 युद्धपोत, पाकिस्तान ने भी शुरू की गश्त, समुद्री डाकुओं की अब खैर नहीं
अरब सागर में पहुंचे भारत के 10 युद्धपोत, पाकिस्तान ने भी शुरू की गश्त, समुद्री डाकुओं की अब खैर नहीं
डॉक्टर से जानें फैक्ट: क्या शराब पीने से कंट्रोल हो सकती है डायबिटीज