बढ़े गैस के दाम: 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 14 रुपये हुआ महंगा

बढ़े गैस के दाम: 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 14 रुपये हुआ महंगा

प्रेषित समय :12:09:11 PM / Thu, Feb 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. 1 फरवरी यानी आज से LPG सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की जेब ज्यादा ढीली होगी. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. CNBC-TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जो आज से लागू हो गई है.

कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.5 रुपये से 1,769.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद से होटल का खाना महंगा हो सकता है. रेस्टोरेंट में जाने पर पहले से ज्यादा बिल चुकाना होगा. हालांकि, घर के किचन के बजट पर इसका कोई असर नहीं होगा. होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को मुनाफे के साथ-साथ बिक्री को भी बनाए रखने के लिए फिर से प्राइस एडजेस्टमेंट करना पड़ सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा निर्णय, कोयला से गैस बनाने पर केंद्र सरकार देगी 8500 करोड़ रुपए

कतर ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस के शिपमेंट पर लगाई रोक, बढ़ सकती है गैस और तेल की कीमतें

#LPGcylinder जुमले हैं, जुमलों का क्या! 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर नहीं देंगे?